दस सहस्र युवाओं द्वारा समूहिक सूर्य अर्घ्य दान के सफल बनाने मेंजुटा गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट,

varanasi  सोमवार  दिनांक 03-05-2022 को   गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं युवा प्रकोष्ठ वाराणसी के संयोजन में दिनांक 07 मई 2022 को विशाल राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ एवं दिनांक 08 मई 2022 को दस सहस्त्र युवाओं द्वारा काशी के समस्त गंगा घाटों पर सामूहिक सूर्य अर्ध्य दान के तैयारियों के संदर्भ में  

दस सहस्र युवाओं द्वारा समूहिक सूर्य अर्घ्य दान के सफल  बनाने मेंजुटा  गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट,

varanasi  सोमवार  दिनांक 03-05-2022 को   गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं युवा प्रकोष्ठ वाराणसी के संयोजन में दिनांक 07 मई 2022 को विशाल राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ एवं दिनांक 08 मई 2022 को दस सहस्त्र युवाओं द्वारा काशी के समस्त गंगा घाटों पर सामूहिक सूर्य अर्ध्य दान के तैयारियों के संदर्भ में

 पूर्वाह्न 9 बजे से संत रविदास मंदिर, राजघाट, वाराणसी के प्रांगण  में वाराणसी उप जोन के गायत्री साधकों का तैयारी गोष्ठी का आयोजन हुआ। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आये उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आदरणीय श्री आशीष कुमार सिंह जी ने वाराणसी संग गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही आदि जिलों से

आये गायत्री साधकों को विराट दीप महायज्ञ एवं काशी के गंगा तट पर दस सहस्त्र युवाओं द्वारा दिये जा रहे सामूहिक सूर्य अर्घ्य दान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के कार्य योजना को बताया।

काशी के 107 घाटों के  प्रभारियों को प्रभार देने के साथ ही जन जागरूकता को और तेज करने पर बल दिया ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक  स्वरूप प्रदान किया जा सके ।

आगे केंद्रीय भोजनालय का शुभारंभ करते हुए आदरणीय श्री आशीष सिंह जी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है और आज के दिन लिए गए किसी भी संकल्प एवं किये गये कार्य का फल कई गुणा प्राप्त होता है ।

अतः विराट दीप महायज्ञ एवं सामुहिक सूर्य अर्घ्य दान में आने वाले विभिन्न जिलों एवं दूर दराज से आने वाले गायत्री साधकों संग श्रद्धालुओं को समुचित आवास, पानी एवं भोजन की व्यवस्था भी हम सब की प्राथमिक एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है के संदर्भ में भी प्रभार दिया गया। इसी कड़ी में सुबह पांच बजे से कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु

साधकों द्वारा गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान पूर्ण कर गायत्री महायज्ञ में आहुतियां अग्निहोत् किया गया और परम पूज्य  गुरुदेव, वंदनीय माताजी एवं माँ गायत्री से प्रार्थना किया गया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु मार्गदर्शन, संरक्षण प्रदान करें । सायं विशेष मन्त्र जप अनुष्ठान के उपरांत गरीबों एवं निराश्रितों के बीच भोजन वितरित किया गया ।   
 संगोष्ठी  का संचालन जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने किया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोन प्रभारी श्री प्रसेन सिंह, उप जोन प्रभारी श्री सुरेश चंद यादव, केंद्रीय देव दीपावली समिति के अध्यक्ष श्री वागीश दत्त मिश्रा जी,काशी विश्वनाथ दल के अध्यक्ष श्री जंत्र लेश्वर यादव जी,आध्यात्मिक संदेश वाहक श्रीअनिलेश तिवारी,आदित्य पाण्डेय,बेचू लाल, डॉक्टर भगवान दास, गोविन्द सिंह यादव,राम कुमार दुबे, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रजनीश कुमार मल्होत्रा,सत्य प्रकाश गुप्ता,शेष कुमार,हरिशंकर मौर्य, ओम कुमार बिंद,वीरेंद्र कुमार(बबलू), घनश्याम गुप्ता, नवनीत सिंह, श्रीमती रीता मिश्रा, आभा वर्मा, सावित्री सिंह, रीना, किरण तिवारी, राज दुलारी देवी, संगीता सिह, शारदा यादव, प्रीति सिंह, स्वेता मिश्रा, पुष्पा रानी एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव  आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow