कल विधानसभा में गहलोत सरकार पेश करेगी अपना अंतिम बजट .

कल गहलोत सरकार के द्वारा पेश होने वाले बजट का विवरण

कल विधानसभा में गहलोत सरकार पेश करेगी अपना अंतिम बजट .

कल विधानसभा में गहलोत सरकार पेश करेगी अपना अंतिम बजट , बजट की तेयारियां पूर्ण हो चुकी  वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया। गहलोत 10 फरवरी को सवेरे 11 बजे विधानसभा में इस सरकार का अंतिम चुनावी बजट पेश करेंगे। सरकार कोटपूतली, ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीम का थाना, कुचामन सिटी, सुजानगढ और फलौदी को नए जिले बनाने की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा बजट में दो नए संभागों में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर ओर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का गृह जिला चितौड़गढ़ को नया संभाग गठित करने के आसार हैं। मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयास पर चितौड़गढ़ संभाग मेे चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले को मिला कर नया चितौड़गढ़ संभाग बनाने की कवायद की गई है। बजट को अंतिम रूप देने के समय अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow