gonda गोंडा में भी पूजे गए गणपति , पण्डालो रही भीड़
पूजा पांडालों में गूंजा गणपति बप्पा मौर्या सेवादारों ने पूजन अर्चन कर मांगा वरदान
gonda गोंडा में भी पूजे गए गणपति , पण्डाली रही भीड़
पूजा पांडालों में गूंजा गणपति बप्पा मौर्या सेवादारों ने पूजन अर्चन कर मांगा वरदान
जिले भर में गणेश पूजन मनाया जा रहा है। पूजा पांडालों में प्रतिमाएँ स्थापित की
गई हैं। पूजन दर्शन के लिए हजारों लोग जुट रहे हैं। भोर से लेकर देर रात तक पांडाल गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है। देहात कोतवाली के पास पर मनमोहक गणेश जी की प्रतिमा रखी गई है।
पंतनगर, राजा मोहल्ला, मेवतियान, राधाकुंड, फारविसगंज,नूरामल मंदिर, बड़गांव, रेलवे स्टेशन, कौडि़याबाजार, तरबगंज, परस्पर, कर्नलगंज में पूजा पांडालों को सजाया गया है।
सजावट के साथ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जा रही है।
भक्तो के मन में श्री गणेश जी के प्रति असीम श्रद्धा देखी गई।।।
What's Your Reaction?






