शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुआ अलविदा की नमाज , जिला प्रशासन ने भी ली राहत की साँस
varanasi वाराणसी। पवित्र माह रमजान के अंतिम अशरे में पड़ने वाला जुमा का दिन अलविदा जुमा कहलाता है । इस वर्ष आज अलविदा जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा की गयी । मुल्क में अमन व चैन की दुआ के साथ रोजेदारों ने चिलचिलाती धूप में मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा की ।
varanasi वाराणसी। पवित्र माह रमजान के अंतिम अशरे में पड़ने वाला जुमा का दिन अलविदा जुमा कहलाता है । इस वर्ष आज अलविदा जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा की गयी । मुल्क में अमन व चैन की दुआ के साथ रोजेदारों ने चिलचिलाती धूप में मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा की ।
शहर के मुस्लिम बहुल इलाके नई सड़क, दालमंडी, बेनियाबाग, मदनपुरा, शिवाला, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा, अर्दली बाजार, नदेसर, बड़ी बाजार, कोयला बाजार, दोषिपुरा, सरैया, लॉट, पुराना पुल, मुकिमगंज, चौहट्टा, प्रहलाद घाट, पीलीकोठी, गोलगड्डा, रामनगर, आदि इलाकों में तथा दारानगर शिया जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गयी ।
सबसे पहले शिया जामा मस्जिद दारा नगर में ठीक 12 बजकर 5 मिनट पर जुमे की अजान हुई। इसदौरान नमाज के पहले शिया जुमा जमात मौलाना जफर हुसैनी ने खुतबा देते हुए मुल्क में अमन चैन और भाईचारे को लेकर पैगाम दिया और नमाज अदा कराई । बाद नमाज दुआख्वानी हुई।
वहीं नदेसर स्थित सबसे बड़ी जामा मस्जिद में भी अलविदा जुमा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई । मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदस्य असलम ने बताया कि नमाज सकुशल अदा की गई है । पुलिस प्रशासन और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर नमाज कैम्पस में ही अदा की गई । थोड़ी दिक्कत हुई पर नियम मानना हमारा फ़र्ज़ है । उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से एलान किया जा रहा था कि लोग अगल-बगल की मस्जिदों में नमाज अदा करें । सड़क पर नमाज नही अदा की जाएगी ।
नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी वहीं आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे।
What's Your Reaction?