D P S काशी में आयोजित हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कॉलर वैज़-2024' का भव्य समारोह

वाराणसी आज़ बाबतपुर रोड स्थित डीपीएस काशी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह- स्कॉलर वैज़-2024' सम्पत्र हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक एवं प्रो. वी.सी. श्री आयुष पोद्दार जी एवं विशिष्ट अतिथि एकेडमिक कोऑर्डिनेटर नीलम चक्रवर्ती थी।

   D P S   काशी  में  आयोजित  हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कॉलर वैज़-2024' का भव्य  समारोह 


वाराणसी आज़  बाबतपुर रोड स्थित डीपीएस काशी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह- स्कॉलर वैज़-2024' सम्पत्र हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक एवं प्रो. वी.सी. श्री आयुष पोद्दार जी एवं विशिष्ट अतिथि एकेडमिक कोऑर्डिनेटर नीलम चक्रवर्ती थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि आयुष पोद्दार  ने किया। विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय गीत है शारदे मां की मधुर तान छेड़ अज्ञानता को दूर करने की मां शारदा से पुकार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow