श्री श्याम झूलनोत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, निकली बाबा की झांकी
मारवाड़ी युवा फाउण्डेशन विगत कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य करती चली आ रही है। इसी क्रम में "मारवाड़ी युवा फाउण्डेशन' के तत्वावधान में संस्था के सदस्यों द्वारा 51 वाँ श्री श्याम झूलनोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान शोभायात्रा दिनांक 31 जुलाई दिन रविवार को प्रातः रथयात्रा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुभम लॉन, महमूरगंज तक निकाली गयी।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की गरिमामई उपस्थिती मे आरती - पूजा कर व प्रथम निशान देकर किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन कुशलतापूर्वक लोकेश अग्रवाल , नितिन सर्राफ नवनीत माटोलिया , मोहन लोहिया व अमीत अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राघवेन्द्र सारस्वत, सहित राजीव अग्रवाल, देवांश मित्तल, मनीष मोरोलिया, विकास अग्रवाल, मोहित बाजोरिया, अभिषेक डिडवानिया, आलोक खेमका, निशान निर्मल, सुनील धानुका, प्रकाश अग्रवाल व महेश सोनी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?