सिगरा के 28 होटलों पर हुई भूगर्भ जल विभाग की कार्रवाई, काटे गए समरसेबल के कनेक्शन
*वाराणसी।* सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी में भूगर्भ जल विभाग ने 28 होटलों पर शनिवार को कार्रवाई किया। विभाग द्वारा होटलों का समरसेबल कनेक्शन काट दिया गया। विभागीय अभियंता ने बताया कि होटलों के द्वारा बिना एनओसी लिए समरसेबल लगाकर जल निकाला जा रहा था। ऐसे में जांच के दौरान कुछ 28 होटलों को नोटिस दिया गया था।
विभाग द्वारा तीन नोटिस के बाद भी होटल मालिकों के द्वारा एनओसी न लेने पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया गया है। वही होटल संचालकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, यदि इस एक सप्ताह में उन्होंने एनओसी नही लिया तो विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होटलों में कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा पहुंची भू -गर्भ विभाग के अभियंताओं के पहुंचने से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। रोडवेज पुलिस टीम की मौजूदगी में अभियंताओं ने होटलों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी पत्र जारी किया।
What's Your Reaction?