varanasi काशी में मना गुजरात दिवस, संकल्प के साथ राम घाट पर ८ मई को सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य दे, गायत्री परिवार के सहस्त्र सामूहिक अर्घ्य कार्यक्रम को बनाएंगे सफल

varanasi आज गुजरात प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री काशी गुजराती  समाज के तत्वाधान में गुजराती  समाज के लोगो ने उल्लासपूर्वक पूजा पाठ के साथ  गुजरात दिवस को मनाया।

varanasi काशी में मना गुजरात  दिवस, संकल्प  के साथ  राम घाट पर ८ मई को  सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य दे, गायत्री  परिवार के सहस्त्र सामूहिक अर्घ्य कार्यक्रम को बनाएंगे सफल
varanasi काशी में मना गुजरात  दिवस, संकल्प  के साथ  राम घाट पर ८ मई को  सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य दे, गायत्री  परिवार के सहस्त्र सामूहिक अर्घ्य कार्यक्रम को बनाएंगे सफल

varanasi आज गुजरात प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री काशी गुजराती  समाज के तत्वाधान में गुजराती  समाज के लोगो ने उल्लासपूर्वक पूजा पाठ के साथ  गुजरात दिवस को मनाया। आपस में बधाई दी एवं गुजरात की अर्थ व्यवस्था के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बने ऐसी कामना की। श्री काशी गुजारती समाज से अध्यक्ष अनिल भाई  शास्त्री जी ने बताया कि १ मई १९६० को गुजरात प्रदेश की स्थापना हुई थी  उसी उपलक्ष्य में आज हम  सभी समाज के लोग   देश में तरक्की ,शांति , सौहार्द के साथ  देश के विकास की कामना करते है।


आलोक भाई पारिख ने बताया गुजराती समाज  द्वारा  गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर  दिनाक ८ मई रविवार को सुबह ६ बजे रामघाट पर  सामूहिक रूप से गंगापूजन और गंगा आरती परंपरा गत परिधानों में की जायेगी।

 आज गुजरात दिवस पर जगदीश भाई, अश्विन भाई, भगवान भाई, विवेक पारिख, नीरज पारिख, मंजू व्यास, सुनीता गुजराती, दिनेश भाई,विशाल पारिख, कमलेश भाई, योगेश भाई इत्यादि लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow