ज्ञानवापी प्रकरणआज फिर टल गया फ़ैसला ,26 मई को सुना जायेगा कीअब आगे मुकद्मा चलेगा की, होगा ख़ारिज , नई याचिका भी हुयी दाखिल

VARANASI सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी( VARANASI ) जिला जज की अदालत में आज पहली बार आया फैसला न्यायालय ने कहा की पहले पोषणीयता पर होगी सुनवाई उसके बाद कोई सुनवाई और यह कहते हुए अगली तिथि २६ मई निर्धारित कर दी आपको बता दे की ,

ज्ञानवापी  प्रकरणआज फिर टल गया फ़ैसला 26  मई को सुना जायेगा कीअब आगे मुकद्मा चलेगा की होगा ख़ारिज , नई याचिका भी  हुयी दाखिल 


 VARANASI  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी( VARANASI ) जिला जज की अदालत में आज पहली बार आया फैसला  न्यायालय ने कहा की  पहले  पोषणीयता  पर होगी सुनवाई उसके बाद कोई सुनवाई और यह कहते हुए अगली तिथि २६ मई निर्धारित कर दी  आपको बता दे की , काशी  विश्वनाथ मंदिर प्रांगण  में स्थित ज्ञानवापी ( GYANVAPI  )मस्जिद को विवादित बताते हुए  माँ श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए  एक दिल्ली की तथा 4  वाराणसी की महिलाओ ने सिविल जज सीनियर डिवीज़न की अदालत में मुकदमा दाखिल कर  दर्शन पूजन कि मांग  की थी , जिसपर न्यायलय वकील आयुक्त नियुक्त कर  कमीशन  गठित कर  दिया था इस आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष उच्च न्यायलय के याचिका दाखिल कर सिविल जज सीनियर डिवीज़न की अदालत के आदेश को चुनौती दी थी जसे उच्च न्यायलय ने ख़ारिज कर  दिया था उच्च न्यायालय  के आदेश के खिलाफ भी मुस्लिम पक्ष  सर्वोच्च न्यायलय में  चुनौती दी थी |  जिसपर सुनवाई के सर्वोच्च न्यायलय वाराणसी के जिला  जज  वाराणसी  ( VARANASI ) को पुरे मामले की सुनावाई करने काआदेश देते हुए खुश अंतरिम आदेश भी दिया | जिस पर कल सुनवाई के वाद आज फिर जिलजाज ने अपना फैसला सुनाते हुए पहले मुकदमे का दावा की पोषडियता  पर ही सुनाने काआदेश 


लम्हे पंचायत  में उलझने के बाद  ज्ञानवापी ( GYANVAPI  ) प्रकरण में 1 और वाद दाखिल किया गया  है  
  सिविल जज सीनियर डिवीज़न वाराणसी  ( VARANASI )के न्यायलय में दाखिल इस याचिका ज्ञानवापी परिसर  की जमीन को   आदि  विशेस्वर के नाम करने साथ ही पुरे परिषर में  गैर हिन्दू  के प्रवेश निशेष करने की मांग के साथ ही सर्वे के दौरान मिले शिव लिंग की नियमित पूजा अर्चना करने की  भी मांग की गई है  वैसे इस मुकदमे का मामला कुछ इस प्रकार से रहा है 


वाराणसी में सिविल डिविजन कोर्ट में कल होगी एक और अहम सुनवाई

विश्व वैदिक संघ के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई

जितेंद्र सिंह बिसेन और उनकी पत्नी ने आज दायर की थी याचिका

याचिका को किया गया एक्सेप्ट

कल याचिका पर होगी सुनवाई , सीनियर डिविजन कोर्ट में रवि कुमार दिवाकर की अदालत में होगी सुनवाई

इस मुकदमे में तीन बिंदुओं पर कोर्ट से कार्रवाई की मांग की गई है

पहला बिंदु: ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोका जाए

दूसरा: ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाए

तीसरा: ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव के पूजा पाठ शुरू की


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow