ज्ञानवापी विवाद-ओवैसी, अखिलेश यादव समेत 9 नामजद व अज्ञात के खिलाफ परिवाद दाखिल

varanasi:- वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी ( gyanvapi,)मस्जिद मसले पर अदालत से लेकर सड़क तक चल रहे धमासान में सोमवार को वाराणसी की अदालत में अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने सात नामजद व दो हजार अज्ञात लोगो के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। इनमें सपा मुखिया अखिलेश यादव, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी आदि शामिल हैं

ज्ञानवापी विवाद-ओवैसी, अखिलेश यादव समेत 9 नामजद व अज्ञात के खिलाफ परिवाद दाखिल

varanasi:- वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी ( gyanvapi,)मस्जिद मसले पर अदालत से लेकर सड़क तक चल रहे धमासान में सोमवार को वाराणसी की अदालत में अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने सात नामजद व दो  हजार अज्ञात लोगो  के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। इनमें सपा मुखिया अखिलेश यादव, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी आदि शामिल हैं। अदालत ने इस मामले में चौक थाने से आख्या मांगी है।


धारा 156 (3) के तहत दाखिल प्रार्थना में अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने कहा कि छह मई को सर्वे टीम ज्ञानवापी ( gyanvapi,)   मस्जिद का सर्वे करने गई थी। उस दिन शुक्रवार का दिन था और वहां जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम पक्ष के लोग मौजूद थे। इस दौरान मुस्लिम नमाजियों ने वहां वजूखाने में हाथ-पैर धोए। थूका और गंदगी फैलाई। जबकि वह स्थान हमारे आराध्य भगवान शिव का स्थान है।

जिस कथित वजू खाने में शिवलिंग मिला है वहां गंदगी फैलाई गई। हिंदू देवता के स्थान पर जो भी कृत्य किया गया है वह हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है। इसके अलावा एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन आवैसी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सात नामजद ने ज्ञानवापी  ( gyanvapi,)  प्रकरण पर बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं पर कुठाराघात किया है। माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। अधिवक्ता पांडेय ने इस मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष शेषमन बाजार निवासी मौलाना अब्दुल वागी। मुफ्ती ए बनारस और इमाम ओ खातिब शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी।

कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद मोहम्मद यासीन, असदुद्दीन आवैसी अध्यक्ष आल इंडिया मजालिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन, अशोक रोड, नई दिल्ली, अकबरूद्दीन ओवैसी विधायक हैदरगड़ा, हैदराबाद, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद ज्ञानवापी के सभी पदाधिकारी, हबीबपुरा निवासी युसूफ खान, दो हजार अज्ञात लोग जो छह मई को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर मौजूद होकर हंगामा कर रहे थे और जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में दर्ज है को आरोपित बनाया है। इस मामले में अदालत ने चौक थाने से आख्या मांगी है। गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी चौक थाना क्षेत्र में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow