46वाँ जूनियर महिला हैंडबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता - 2023
वाराणसी। महादेव के पवित्र नगरी एवं माननीय प्रधानमन्त्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) न पहली बार उ० प्र० हैण्डबाल संघ एवं वाराणसी हैण्डबाल संघ के तत्वावधान में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मेजबानी
46वाँ जूनियर महिला हैंडबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता - 2023
वाराणसी। महादेव के पवित्र नगरी एवं माननीय प्रधानमन्त्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) न पहली बार उ० प्र० हैण्डबाल संघ एवं वाराणसी हैण्डबाल संघ के तत्वावधान में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मेजबानी में 46वाँ जूनियर महिला राष्ट्रीय हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बजालालपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों से लगभग 600 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगी, अन्य राज्यों का पंजीकरण जारी है। प्रतियोगिता का उद्द्घाटन मुख्य अतिथि मा० श्री रवीन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा किया जाएगा। राज्यों के प्रतिभागियों का आगमन 15 दिसम्बर 2023 से आरम्भ हो जायेगा। सभी प्रतिभागियों के रहने एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में ही किया जायेगा। उनके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, वाहन आदि के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। सभी पत्रकार बंधु उक्त अवसर पर अपने छायाकार सहियोगियों के साथ सादर आमंत्रित है।
इस अवसर पर ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष डॉ० आर० बी० सिंह जी, प्रबंध निदेशक डॉ० नीलम सिंह जी सह-निदेशक राज विजयेन्द्र सिंह जी श्री अनित पाण्डेय (आयोजक सचिव उत्तर प्रदेश हैण्डबाल (संघ) एवं सभी प्रमुख अखबारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर एवं अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ वाराणसी, श्री सिद्धार्थ गौतम सिंह जी ने प्रेसवार्ता में दी।
What's Your Reaction?