बीजेपी पदाधिकारियों ने निकाला तिरंगा यात्रा

बीजेपी पदाधिकारियों ने निकाला तिरंगा यात्रा

वाराणसी के छित्तूपुर इलाके के प्राचीन शिव मंदिर से निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भारत माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने आजादी के 75 वर्षों में हुई स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानी उनकी वीर गाथाओं को एक दूसरे से साझा किया।

कार्यक्रम की आयोजक इंजीनियर हेमंत राज ने बताया कि आजादी का 75 वर्ष पूरा भारत मना रहा है। उन्होंने कहा कि हमने यह प्रतिज्ञा लेते है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराएंगे। उन्होंने बताया कि कैंट क्षेत्र का मैंने नेतृत्व किया और हमारे साथ तमाम कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आवाहन के बाद से सिर्फ काशी ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से देशभक्ति की भावना जिस तरह से सामने आ रही है यह अद्भुत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद से ही पूरे भारत में हर घर तिरंगा बयान को जोड़ दिया जा रहा है और आजादी के पश्चात में अमृत महोत्सव में हर कोई सम्मिलित हो रहा है। कल 15 अगस्त के दिन काशी में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है और काशी जिला प्रशासन ने एक अद्भुत पहल की है कल घड़ी में सुई जैसे ही 9 बजेगा सभी चौराहों पर राष्ट्रगान गाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow