75 वां अमृत महोत्सव को सफल बनाने हेतु गंगा मित्रों ने मानसरोवर घाट पर किया गया ध्वजारोहण
भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारतीयों को ब्रिटिश राज से छुटकारा मिला था ।आज 15 अगस्त 2022 के शुभावसर पर गंगामित्र कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व में हर-घर तिरंगा के तहत (हर घाट तिरंगा) का सफल आयोजन किया गया ।
जिसमें काशी के ( मानसरोवर ) घाट पर ध्वजारोहण किया गया । साथ ही साथ घाट पे आये श्रद्धलु भी इस अभियान में जुड़कर आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाया । सभी ने एक स्वर में ( वंदे मातरं, भारत माता की जय, जय माँ गङ्गे, नमामि गंगे, हर-हर गङ्गे ) नारो के साथ पूरा का पूरा घाट गुंजायमान हो गया । साथ ही साथ गंगामित्रों कि टोली ने घाट वाक करके लोगों को गङ्गा स्वच्छता हेतु जागरूक भी किया ।
गंगामित्र सब कोऑर्डिनेटर कमलेश ने लोगो को बताया कि आजादी के 75 साल होने पर भारत सरकार 'अमृत महोत्सव' मना रही है, जो विदेशी शासन से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव का संकेत देता है । और हर घर तिरंगा अभियान इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा है । यह पहल देश भर के लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है ।तथा सब-कोऑर्डिनेटर अजीत पटेल ने गङ्गा स्वच्छता हेतु जागरूक किया ।
प्रोग्राम समाप्ति के दौरान गंगामित्रों ने राष्ट्रीय गान गाया उल्लेखनीय हैं कि गंगामित्रों को संस्था के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक आदरणीय प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया है ।
What's Your Reaction?