हापुड की धौलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश
लाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने मुखबिरों का जल बिछाकर साडी सूचनाएं जुटाकर अपनी खास टीम के साथ छापेमारी की तो मौके भारी मात्रा में संचालित हो रही अवैध असलहों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ और मौके से 2 असलहे की तस्करों को गिरफ्तार कर लिया पूरी खानी कुछ इस प्रकार से है :-
liveupweb :- धौलाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने मुखबिरों का जल बिछाकर साडी सूचनाएं जुटाकर अपनी खास टीम के साथ छापेमारी की तो मौके भारी मात्रा में संचालित हो रही अवैध असलहों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ और मौके से 2 असलहे की तस्करों को गिरफ्तार कर लिया पूरी खानी कुछ इस प्रकार से है :-
धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्रों की सप्लाई करने जा रहे 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे/निशानदेही पर 12 अवैध तमंचे, 12 तमंचे अधबने, खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण इन अवैध शस्त्रों को अपने घर/खेतों में बनाकर डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को करते थे सप्लाई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद हापुड़, बु0शहर, गाजियाबाद व बागपत आदि जनपदों में प्रत्येक अवैध तमंचे को 5000-6000 रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं।
कार्यवाही:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1.अनीस पुत्र जान मौहम्मद निवासी मौहल्ला मिर्चीयान ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
2. रियाजुल पुत्र नजरू निवासी मौहल्ला मिर्चीयान ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
गिरफ्तार अभियुक्त अनीस पुत्र जान मौहम्मद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 70/21 धारा 380, 411 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौडी, उत्तराखण्ड
2. मु0अ0सं0 94/21 धारा 379, 411 भादवि थाना पथरी जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड
3. मु0अ0सं0 153/21 धारा 379, 411 भादवि थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड
4. मु0अ0सं0 454/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 12 तमन्चे देशी 315 बोर
2. 12 अधबने तमंचे
2. 04 खोखा कारतूस 315 बोर
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणः-
1. 03 हथौडी लोहा
2. एक बाट/ठीया 5 कि0ग्रा0 लोहा
3. 04 आरी ब्लेड,
4. 06 रेती
5. एक संडासी व पिलास
6. एक मैनुअल ड्रिल मशीन
7. 07 बरमा
8. पंखा हाथ वाला।
9. 08 अदद छोटे बढे पेचकस
10. एक मसकट चैन ,
11. एक छोटा सरोता आदि उपकरण।
What's Your Reaction?