varanasi जनपद में मनाया जायेगा "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम
वाराणसी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 11 से 17 अगस्त, 2022 तक के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद वाराणसी में 5.30 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

वाराणसी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में 11 से 17 अगस्त, 2022 तक के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद वाराणसी में 5.30 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी शुक्रवार को विकास सभागार में बैठक करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय और कार्यालय से जुड़े हुए लोगों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें।
इसी क्रम में डीसी एनआरएलएम द्वारा एक लाख सदस्यों के घरों पर, बीएसए एवं डीआईओएस के द्वारा अध्यापकों के साथ छात्र/छात्रों के घरों पर तिरंगा झंडा लगाए जायेंगे। इसी तरह जीएम डीआईसी एवं वाणिज्य कर अधिकारी द्वारा उद्यमियों, मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा सिनेमाघरों, नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों,पीडब्ल्यूडी द्वारा टोल प्लाजा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी आगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा उनके घरों पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा।
What's Your Reaction?






