सखिया ग्रुप के द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम संपन्न हुआ

वाराणसी नगर निगम स्थित रॉयल रसोई के प्रांगण में सखिया ग्रुप के अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में हरियाली तीज महोत्सव संपन्न हुआ हरियाली तीज के कार्यक्रम में दर्जनों औरते 16 श्रृंगार कर तीज उत्सव मनाने पहुंची इस कार्यक्रम में मेहंदी रचाओ का भी कार्यक्रम हुआ

सखिया ग्रुप के द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम संपन्न हुआ

वाराणसी नगर निगम स्थित रॉयल रसोई के प्रांगण में सखिया ग्रुप के अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में हरियाली तीज महोत्सव संपन्न हुआ हरियाली तीज के कार्यक्रम में दर्जनों औरते 16 श्रृंगार कर तीज उत्सव मनाने पहुंची इस कार्यक्रम में मेहंदी रचाओ का भी कार्यक्रम हुआ जिसकी मुख्य अतिथि  रिबू  श्रीवास्तव की उपस्थिति में सोलह सिंगार कर औरतों ने डांस प्रतियोगिता भी किया

एक से बढ़कर एक डांस  गणों एवं ढोलक के धुन पर डांस कर आए हुए महिलाओं का मन मोह लिया  इस की तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के साथ सुहागिन औरतों ने डांस कर लोगों को लुभाया मुख्य अतिथि  विभु   रीबू श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा यह तीज का त्यौहार सुहागिन औरतों के लिए है

वह अपने पति के दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं एवं बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती का पूजा  करती है मुख्य रूप से अनु मायाबिंद नीली पांडे रानी पांडे खुशी पांडे  सहित  दर्जनों औरतों ने तीज महोत्सव में भाग लिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow