हाई अलर्ट वाराणसी:- भदोही पूजा पंडाल में अग्निकांड के बाद काशी के पूजा पंडालों में बढ़ी सतर्कता
वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में आग लगने से हुए भीषण हादसे से उत्तर प्रदेश शासन भी सतर्क हो गया। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के पूजा पंडालों में विशेष सतर्कता बरने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही रविवार की रात से ही पंडालों में सकर्तकता बरती जाने लगी है।
वाराणसी के भी करीब डेढ़ दर्जन पूजा पंडालों मे काफी भीड़ होती है। रविवार से पंडालों में भीड़ उमड़ने लगी है। इसे देखते हुए सम्बंधित थाना प्रभारी, फायर ब्रिगेड और सभी पुलिस अधिकारियों ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही हथुआ मार्केट, जगतगंज, बंगाली टोला, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, काली बाड़ी, मच्छोरी, शिवपुर, सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ, सनातन धर्म इंटर कालेज समेत अन्य पूजा पंडालों में फोर्स की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश व अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी पूजा पंडालों की भीड़ और वहां की व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में भीषण आग से कई लोग झुलस गए हैं। इनमें कईयों की हालत गंभीर है। इन झुलसे लोगों को भदोही, बनारस के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ लोगों की हालत नाजुक है
What's Your Reaction?