उत्तर प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट का झटका, पत्रकारों पर दर्ज FIR को किया ख़ारिज जाने क्या है पूरा मामला
LIVEUPWEB उत्तर की योगी सरकार में पत्रकारों पर खूब मुकदमे दर्ज हुए चाहे मिर्जापुर का नमक रोटी प्रकरण हो या फिर बलिया का मामला सब में पुलिस को न्यायालय से झटका ही लगा है इसी तरह पीड़ित दो पत्रकारों ने अपने ऊपरदर्ज मूलध्मे को लेकर उच्च न्यायलय इलाहाबाद मसे गुहार लगते हुए FIR रद्द करने की मान की थी जिसपर सुनवाई
उत्तर प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट का झटका, पत्रकारों पर दर्ज FIR को किया ख़ारिज जाने क्या है पूरा मामला LIVEUPWEB उत्तर की योगी सरकार में पत्रकारों पर खूब मुकदमे दर्ज हुए चाहे मिर्जापुर का नमक रोटी प्रकरण हो या फिर बलिया का मामला सब में पुलिस को न्यायालय से झटका ही लगा है इसी तरह पीड़ित दो पत्रकारों ने अपने ऊपरदर्ज मूलध्मे को लेकर उच्च न्यायलय इलाहाबाद मसे गुहार लगते हुए FIR रद्द करने की मान की थी जिसपर सुनवाई के बाद उच्च न्यायलय इलाहाबाद ने पतराकरो पर दर्ज मुकलदमे को रेड क्र उत्तर प्रदेश पुलिस को तगड़ा झटका दिया है पूरा मामला कुछ इस प्रकार से है :-
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो पत्रकारों पर हुई एफआईआर को किया रद्द,
द वायर के सिद्धार्थ वरदराजन और इस्मत आरा पर यूपी के रामपुर में FIR दर्ज हुई थी,
एक ख़बर को लेकर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेकर सुनवाई करते हुए रद्द कर दिया,
कब रुकेगा पत्रकारों पर फर्ज़ी तरीके से मुकदमा लिखने का सिलसिला,
थाने में अपराधी के ख़िलाफ़ सही एफआईआर लिखने में आती है काफ़ी दिक्कतें,
पत्रकारों पर तुरंत मुकदमा लिख होती है कार्यवाही।
What's Your Reaction?