हाईटेंशन बिजली की तार ने जन्माष्टमी के दिन ले ली मासूम की जान , जाने पूरा मामला

वाराणसी  जब पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मना रहा था उसी दौरान वाराणसी ग्रामीण के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रैसीपट्टी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रैसीपट्टी गांव की मंदिर पर भजन कीर्तन चल रहा था कि उसी दौरान 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गांव के 440 तार पर गिर गया जिससे मंदिर पर हो रहे हरिकीर्तन पर बच्चे चपेट में आ गए

वाराणसी  जब पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मना रहा था उसी दौरान वाराणसी ग्रामीण के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रैसीपट्टी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रैसीपट्टी गांव की मंदिर पर भजन कीर्तन चल रहा था कि उसी दौरान 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गांव के 440 तार पर गिर गया जिससे मंदिर पर हो रहे हरिकीर्तन पर बच्चे चपेट में आ गए इससे दर्दनाक हादसे मे एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया और शेष का समुचित उपचार किया। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि डीह बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन - कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था जिसमें चार बच्चों 


1. दिव्यांश पाल पुत्र राजेश पाल उम्र 7 वर्ष 
2. अंतिमा पाल पुत्री जीउत पाल 3.  विक्की पाल पुत्र होरी पाल उम्र 13 वर्ष 
4. राजा गोंड  पुत्र अनिल गोंड उम्र 15 वर्ष 
बड़ागांव थाना क्षेत्र के रैसीपट्टी गाँव में कीर्तन भजन करने के दौरान माइक्रोफोन व उसके स्टैंड में करंट आ जाने की वजह से इन चारो बच्चों को गंभीर रूप से करंट का शॉक लग गया जिससे दिव्यांश पाल की मृत्यु हो गई। 
गम्भीर रूप से झुलसी अंतिमा पाल एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है, शेष विक्की पाल व राजा गोंड की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और वे गांव में ही हैं।  घटना जब घटी उस समय की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जिसे देखकर हर किसी का रोंगटा खड़ा हो गया।

वहीं गांव वासियों की माने तो उन्होंने इसके लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराया है और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow