हिंदूवादी नेता श्री सोहन लाल आर्य को मिली पाकिस्तान से धमकी , वाराणसी पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, पक्षकारों को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी वाराणसी के मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से कॉल कर धमकी दी गई है। कहा गया है कि राजस्थान के कन्हैया की तरह ही तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, पक्षकारों को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
वाराणसी के मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से कॉल कर धमकी दी गई है। कहा गया है कि राजस्थान के कन्हैया की तरह ही तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
डॉ. सोहन लाल ने बुधवार को धमकी की जानकारी वाराणसी के पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी है। पुलिस अफसरों के अनुसार उनकी तहरीर के आधार पर लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
20 जुलाई को पाकिस्तान से आई कॉल का स्क्रीनशॉट।
इससे पहले भी उन्हें इसी साल 19 मार्च और 20 जुलाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी। डॉ. सोहन लाल ने कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं है। हिंदू और मंदिर रक्षा के लिए प्राण भी चली जाए तो काेई फर्क नहीं पड़ता। मेरी सुरक्षा में दो लोगों को पूरे टाइम लगाया गया है।
19 मार्च को पाकिस्तान से आई कॉल का स्क्रीनशॉट। इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से भी बात हुई।
डॉ. आर्य ने कहा ''जिलाधिकारी और कमिश्नर से मिलने का समय मिला है। उसके बाद लक्सा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराएंगे।'' उन्होंने कहा कि मेरे दोनों नंबरों पर धमकी मिली है। इस बारे में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से भी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि भारत का कोई व्यक्ति पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके धमकी दे रहा है।
भाजपा नेता शशांक शेखर त्रिपाठी ने की निंदा
वाराणसी ज्ञानवापी प्रकरण के मुख्य सूत्रधार व आदि विश्वेश्वर विराजमान व अंजुमन इंतजाम या कमेटी ज्ञानवापी मस्जिद के मुख्य प्रकार व वरिष्ठ हिंदूवादी नेता श्री सोहन लाल आर्य को विगत दिनों पाकिस्तान के नंबर से धमकी आई
जोकि अत्यंत खेद जनक व दुखद है भारत में न्यायिक व्यवस्था है और न्यायालय का ही निर्णय अंतिम माना जाएगा और सोहनलाल आर्य जी ने माननीय न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर विधि के मूल सिद्धांत का समर्थन करते हुए माननीय न्यायालय से रिलीज की मांग की है जिस हेतु उनको धमकी दिया जाना अत्यंत निंदनीय है
इस विषय में मैं शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र विभिन्न पुलिस उच्चाधिकारियों को मुख्यमंत्री को विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन देकर यह मांग किया
कि श्री सोहन लाल आर्य जी को बड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिस पर डीसीपी काशी द्वारा
जरिए ट्वीट यह बताया गया कि प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच चल रही है इस विषय में शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा एलआईयू इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री को विभिन्न माध्यमों से पत्र प्रेषित कर यह मांग की गई कि श्री सोहनलाल आर्य जी को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए
What's Your Reaction?