एनडीआरएफ वाराणसी में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
एनडीआरएफ वाराणसी में हिंदी पखवाड़े का आयोजन
वाराणसी। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी द्वारा सार्थक प्रयास ज़ारी हैं। इसी क्रम में वाहिनी में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच “हिंदी पखवाड़े” का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, श्रुति लेखन एवं हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय वाराणसी और इसके सभी क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रों लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल में हिंदी भाषा में कार्य करने हेतु एनडीआरएफ महानिदेशक द्वारा जारी अपील को पढ़ कर सुनाया गया। इसमें सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों ने प्रतिभाग किया।
श्री मनोज कुमार शर्मा, उप माहनिरीक्षक के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होनें प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों को बधाई दी तथा सभी कर्मचारियों को कार्यालयों के कामकाज को हिंदी में करने के लिए प्रेरित व निर्देशित किया। उन्होनें बताया की एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है।
हमें न केवल आधिकारिक कामकाज में बल्कि हमारी नियमित बोलचाल में भी हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्तर पर सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए।
What's Your Reaction?