हिन्दू जन  जागृति  समिति ने विभिन्न  मांगो को लेकर किया  विरोध प्रदर्शन 

वाराणसी:- वाराणसी के वरुणापुल स्थित शास्त्री घाट पर हिंदू जनजागृति समिति के राजन केसरी विश्वनाथ कुलकर्णी एवं पदाधिकारियों सदस्यों के संग विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया राजन केसरी ने अपने संबोधन में कहा श्री राम नवमी के उपलक्ष में आयोजित फेरीयो पर अनेक राज्यों के कट्टरपंथियों द्वारा आक्रमण किया गये हिंदुओं के श्रद्धास्थान स्थान श्री राम जी के धार्मिक उत्सव पर हुए भीषण आक्रमण अत्यंत गंभीर है

हिन्दू जन  जागृति  समिति ने विभिन्न  मांगो को लेकर किया  विरोध प्रदर्शन 
वाराणसी:- वाराणसी के वरुणापुल स्थित शास्त्री घाट पर हिंदू जनजागृति समिति के राजन केसरी विश्वनाथ कुलकर्णी एवं पदाधिकारियों सदस्यों के संग विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया राजन केसरी ने

 अपने संबोधन में कहा श्री राम नवमी के उपलक्ष में आयोजित फेरीयो पर अनेक राज्यों के कट्टरपंथियों द्वारा आक्रमण किया गये हिंदुओं के  श्रद्धास्थान  स्थान श्री राम जी के धार्मिक उत्सव पर हुए भीषण आक्रमण अत्यंत गंभीर है

मुंबई गुजरात कर्नाटक पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश झारखंड दिल्ली इत्यादि राज्य में श्री राम नवमी के दिन हुआ आक्रमण एक सुनियोजित षड्यंत्र है एक ही समय इतने स्थानों पर हिंसक घटनाएं कैसे घटी इसके पीछे किसका हाथ है इन सभी घटनाओं की गहन जांच करने के लिए विशेष समिति का गठन करने एवं जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हिंदू जनजागृति समिति

तथा अन्य संगठनों ने आज धरना एवं प्रदर्शन किया श्री राजन ने अपने संबोधन में कहा विगत कुछ वर्षों में पाकिस्तान  निवासी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर आज के समय में अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं एवं हिंदुओं के धार्मिक स्थानों पर आक्रमण हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों के हिंदू लड़कियों से लेकर बड़े उद्योगों तक हिंदुओंको चुन चुन कर लक्ष्य बनाया जा रहा है वहां की सरकार भी ऐसी घटनाओं को परोक्ष रूप से बल दे रही है इसलिए पाकिस्तान के हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow