फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म में प्रहार को नही सहेगा हिन्दुस्तान धर्म गुरुओं ने किये विचार प्रकट

वाराणसी ;- सनातन धर्म की गुरु शिष्य परम्परा को कुठाराघात पहुंचाने वाली फिल्म महाराज जो ओ टी टी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जा रही है, इस फिल्म के प्रसारण पर अविलंब रोक लगाने के लिए आज दिनांक 23/06/2024 दिन रविवार को गोपाल मंदिर के प्रांगण में षष्ठपीठाधीश्वर श्री श्याम मनोहर जी महाराज व षष्ठपीठ युवराज प्रियंदु बाबा के समक्छ शहर की संस्थाओं के पधाधिकारी ने अपने आक्रोश/विचारों को व्यक्त किया।

फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म में प्रहार को नही सहेगा  हिन्दुस्तान धर्म गुरुओं ने किये विचार प्रकट

फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म में प्रहार को नही सहेगा  हिन्दुस्तान धर्म गुरुओं ने किये विचार प्रकट लोगो  सनातन धर्म की गुरु शिष्य परंपरा पर कुठाराघात के विरोध में सनातनियों के विचार।

 वाराणसी ;- सनातन धर्म की गुरु शिष्य परम्परा को कुठाराघात पहुंचाने वाली फिल्म महाराज जो ओ टी टी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जा रही है, इस फिल्म के प्रसारण पर अविलंब रोक लगाने के लिए आज दिनांक 23/06/2024 दिन रविवार को गोपाल मंदिर के प्रांगण में षष्ठपीठाधीश्वर श्री श्याम मनोहर जी महाराज व षष्ठपीठ युवराज प्रियंदु बाबा के समक्छ शहर की संस्थाओं के पधाधिकारी ने अपने आक्रोश/विचारों को व्यक्त किया। श्री मुकुंद गोपाल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष श्री हरि दास पारीख ने सिद्धार्थ पी मेहरोत्रा द्वारा निर्देशित व यशराज फिल्म एंटरटेनमेंट के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित जुनैद खान एवं सह कलाकारो द्वारा अभिनित महाराज फिल्म का जोरदार तरीके से विरोध किया।

श्री अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सर्वेश अग्रवाल एवं श्री राजेश अग्रवाल (जी. एन) ने कहा कि इस फिल्म में सनातन धर्म एवं उसके समावेशी वैष्णववाद के आचार्य श्री, गुरु, संत महंत का जो चित्रण किया गया है वो अत्यंत निंदनीय है। श्री माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राज कुमार कोठरी ने कहा की यह फिल्म सनातन धर्म को भटकाने एवं धर्म गुरुओं को खलनायक के रुप में चित्रित करने के उद्देश्य से बनाई गई है, जिससे हमारी नई पीढ़ी को गलत संदेश जा रहा है। श्री धर्म न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय चौधरी ने कहा की इस फिल्म सनातन धर्म गुरुओं को कलंकित करने का गंदा प्रयास किया गया है। श्री उत्तर क्षेत्र बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के अध्यक्ष ऋषिकांत भट्ट ने कहा की यह फिल्म 150 वर्ष पहले एक कोर्ट केस पर आधारित है जब अंग्रजों का शासन था और अंग्रेज हिन्दू समाज को तोड़ना चाहते थे आज 150 वर्ष बाद इस केस पर आधारित इस फिल्म को बनाकर प्रदर्शित कर सनातन धर्म को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है।

वीसा नागर समाज के मंत्री श्री अनूप नागर ने कहा की सरकार को सभी सनातनियों की मांग को देखते हुए इस फिल्म के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए । पहल समाजोत्कर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक पारीख ने कहा की आप सभी के पास एक अनुरोध लेकर आया हूं जिसका आशय हमे हमारे परम कर्तव्य की ओर अग्रसर करना है। जिस प्रकार सौर मंडल में सूर्य का स्थान है उसी प्रकार पुष्ठिमार्ग में वैष्णव का स्थान है और हम अपने धर्म गुरुओं का फिल्म के माध्यम अपमान करने वालो का सभी को सगठित होकर कड़ा विरोध करना होगा। श्री काशी गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने कहा की नेटफ्लिक्स पर जो महाराज नाम की जो फिल्म प्रदर्शित की जा रही है यह फिल्म सन् 1862 के एक केस महाराज लिबल  केस पर आधारित है

इस फिल्म में पुरे पुष्ठिमार्ग उनके सिद्धांतों एवं श्री वल्लभाचार्य जी को अवैदिक बताया गया है और पृष्ठिमार्ग में ब्रह्मसंबंध के नाम पर स्त्रियों पर दुराचार करना बताया है जो कि अत्यंत निंदनीय है। काल भैरव वार्ड के पार्षद श्री संजय विशंभरी ने भी अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। आज षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर के सभागार में प्रथम बार इस तरह की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सभी संस्थाओं के पधाधिकारी/सदस्यों के विचारो को सुनने के बाद जगद्गुरु श्रीमद्ववल्लभाचार्य वंशज षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी १०८ श्री श्याम मनोहर जी महाराज ने कहा की फिल्म मनोरंजन एवं पैसा कमाने के लिए बनाई जाती है , महाराज फिल्म में जो दर्शाया गया है वो कही से भी व्यावहारिक नहीं है सभी सनातनियों के विचारो को समझते हुए दिनांक 26/06/24,दिन बूधवार समय 10 बजे गोलघर पर सभी सनातनी (महिला/पुरष) काली पट्ठी बांध कर उपस्थित होंगे और विरोध स्वरूप एक पत्रक प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर दिया जाएगा। आज की सभा का संचालन किशोर जी ने किया और प्रमुख रुप से संदीप पंड्या, अतुल शाह अरुण पारीख, श्री जयंती शाह, दीपेश चौधरी, बाग़िश दत्त मिश्रा,रुचिता बजाज इत्यादि सनातनी उपस्थित थे। कृपा अपने समाचार पत्र में उचित स्थान देने की महती कृपा करे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow