धूमधाम के साथ संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

वाराणसी -मार्च 2024 दिन रविवार को सिद्धगिरी बाग स्थित श्री रामकृष्ण विद्या मंदिर वाटिका में कसौधन वैश्य नवयुवक समिति, वाराणसी का 32वां वार्षिक अधिवेशन व होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

धूमधाम के साथ संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

 वाराणसी -मार्च 2024 दिन रविवार को सिद्धगिरी बाग स्थित श्री रामकृष्ण विद्या मंदिर वाटिका में कसौधन वैश्य नवयुवक समिति, वाराणसी का 32वां वार्षिक अधिवेशन व होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि BHU सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर पुनीत कसौधन जी के द्वारा समाज के उत्थान हेतु अपने अमूल्य विचार व्यक्त किये गये जिसमें उन्होंने समाज उत्थान के लिए शिक्षा की मजबूती पर जोर दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करते हुये डमरू दल द्वारा बाबा विश्वनाथ का आवहन कर ईश वंदना के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई तथा अबीर गुलाल व फूलों की होली के माध्यम से उपस्थित बंधुओ द्वारा होली मिलन किया गया।

विशिष्ट अतिथि के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बजरंगबली कसौधन दिल्ली, श्री राजू कसौधन पुणे महाराष्ट्र, श्री संतोष जी

कसौधन रायपुर, श्री संतोष कुमार कसौधन फैजाबाट व सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों व जिलों के स्कजातीय बंधुओ का आगमन रूपी सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख बिंदु के रूप में केंद्र में कसौधन समाज को ०.४.८ आरक्षण हेतु मान्यता पर विशेष चर्चा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आलोक कसौधन (पूर्व डिप्टी मेयर रामनगर पालिका व स्वागताध्यक्ष श्री विनोद कसौधन (व्यवसायी व समाजसेवी) द्वारा अतिधियों का स्वागत व सम्बोधन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाराणसी समिति अध्यक्ष प्रवीण कसौधन, महामंत्री रजनीश कसौधन, संजय कसौधन, अवधेश कसौधन, राजेश कसौधन राजू, मनीष कसौधन, किशन कसौधन, सुनील कसौधन, पंकज कसौधन, उत्तम कसौधन, साहिल कसौधन, अंकित कसौधन, अमित कसोधन, राजेंद्र कसौधन, सुरेंद्र कसौधन, डॉक्टर शिव कुमार कसौधन, डॉक्टर के सी गुप्ता कसौधन जी इत्यादि उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी साहित कसौधन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow