होली हमें विभिन्नता में एकता का संदेश देती है,होली के रंगों में रंग कर हम सब एक हो जाते हैं-राधामोहन सिंह
वाराणसी। होली के पावन पर्व पर शहर उत्तरी विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह रहे।
होली हमें विभिन्नता में एकता का संदेश देती है,होली के रंगों में रंग कर हम सब एक हो जाते हैं-राधामोहन सिंह
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने शहर उत्तरी विधानसभा में मनाया होली मिलन समारोह
वाराणसी। होली के पावन पर्व पर शहर उत्तरी विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह रहे।
प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कहा कि होली हमें विभिन्नता में एकता का संदेश देती है जिसमें हम सभी रंगों में रंग कर एक हो जाते हैं।
होली मिलन समारोह में शहर उत्तरी विधानसभा की जनता सहित कार्यकर्ताओ ने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लेते हुए मंत्री रवीन्द्र जायसवाल संग अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने उत्तरी की जनता एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस होली मिलन समारोह के माध्यम से मुझे अपनी जनता एवं कार्यकर्ताओ का जो स्नेह प्राप्त होता है उससे मुझमें एक नई उर्जा का संचार होता है। आपके प्रेम और विश्वास के लिए मैं अपने हृदय की गहराइयों से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ ।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य के कवि धर्म प्रकाश मिश्र, सलीम सिवालवी ने हास्य रचनाए पढकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। गायक अमलेश शुक्ला ने फगुआ और चईती गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खाद्य सुरक्षा एवं आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र "दयालू", महानगर अध्यक्ष विधासागर राय, नवीन कपूर, अरविंद सिंह, आयुष जायसवाल, अजय कृष्ण त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा, रतन सिंह मौर्य, अजीत सिंह, कमलेश सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?