कैंट रेलवे स्टेशन के सामने हो रही लगातार चेकिंग से होटल व्यवसाई त्रस्त , कुछ होटलो से बरामद हुआ अवैध  शराब की बोतले 

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और आसपास के क्षेत्रों में होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से शराब पिलाने का भंडाफोड़ बुधवार की रात आबकारी विभाग की टीम ने किया। रात में अचानक कार्रवाई से संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। टीम को देख शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे।

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और आसपास के क्षेत्रों में होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से शराब पिलाने का भंडाफोड़ बुधवार की रात आबकारी विभाग की टीम ने किया। रात में अचानक कार्रवाई से संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। टीम को देख शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। 


कैंट रेलवे स्टेशन के सामने और परेड कोठी में कई होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस में खुलेआम शराब पीने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह और उनकी टीम ने छापेमारी की तो मौके से भारी मात्रा में शराब औ बीयर बरामद हुए।

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कुछ होटलों और गेस्टहाउस में शराब और बीयर मिले हैं। ये ड्राइव लगातार जारी रहेगी। होटलों में छापेमारी के दौरान कहा गया कि ग्राहक खुद शराब लेकर आए हैं, जिसपर होटल संचालकों को समझाया गया कि अगर किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में ग्राहक भी शराब लेकर आ रहा है तो इसकी भी जिम्मेदारी होटल की होगी।

यही चेकिंग अभियान सिगरा पुलिस बृहस्पतिवार की देर शाम भी जारी रक्खा  सिगार पुलिस को  वैसे तो कुछ खास हाथ नहीं लगा लेकिन अनिमियतता केनाम कुछ होटलो के  रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है जिससे होटल व्यवसाईनार दिखे और उन्हों ने सिगरा पुलिस के ऊपर दबीजुबान उत्पीड़न का आरोप भी लगाया |

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow