किसान महापंचायत मे किसानों का उमड़ा भारी हुजूम,हसिया,फावड़ा लेकर आर पार की लड़ाई हेतु भरी हुंकार,लिया संकल्प

वाराणसी रोहनिया-बैरवन गांव में रविवार को भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास कानून 2013 की धारा 91(1) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर योजना निरस्त करने हेतु शासन स्तर पर डिनोटिफाई की चल रही प्रक्रिया के दौरान वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा पुनः ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु तुगलकी फरमान के खिलाफ बैरवन मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन, कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के किसानो के वैधानिक हक - अधिकार हेतु मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा दोपहर 12 बजे से आयोजित "किसान महापंचायत" हुई। किसान महापंचायत की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय "मून्ना" संचालन गगन प्रकाश यादव एवं  धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया। किसान महापंचायत मे जिला प्रशासन द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर योजना हेतु अख्तियार किये जा रहे फरमान को तुगलकी फरमान  बताते हुये अल्टीमेटम दिया गया कि जिला प्रशासन और शासन

किसान महापंचायत मे किसानों का उमड़ा भारी हुजूम,हसिया,फावड़ा लेकर आर पार की लड़ाई हेतु भरी हुंकार,लिया संकल्प

सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता जिसमे प्रशासन एवं किसान के प्रतिनिधि की पैरोकारी मे खुली अदालत लगाकर संवैधानिक निर्णय लेने हेतु एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

आर पार की निर्णायक लड़ाई  हेतु विभिन्न समितियों का हुआ गठन

वाराणसी रोहनिया-बैरवन गांव में रविवार को भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास कानून 2013 की धारा 91(1) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर योजना निरस्त करने हेतु शासन स्तर पर डिनोटिफाई की चल रही प्रक्रिया के दौरान वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा पुनः ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु तुगलकी फरमान के खिलाफ बैरवन मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन, कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के किसानो के वैधानिक हक - अधिकार हेतु मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा दोपहर 12 बजे से आयोजित "किसान महापंचायत" हुई। किसान महापंचायत की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय "मून्ना" संचालन गगन प्रकाश यादव एवं  धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया। किसान महापंचायत मे जिला प्रशासन द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर योजना हेतु अख्तियार किये जा रहे फरमान को तुगलकी फरमान  बताते हुये अल्टीमेटम दिया गया कि जिला प्रशासन और शासन एक सप्ताह के अन्दर शासन स्तर से डिनोटिफाई हेतु चल रही प्रक्रिया को सम्पन्न कराकर किसानो की जमीन वैधानिक  रूप से अवमुक्त करने हेतु सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता मे प्रशासन एवं किसान के प्रतिनिधियो की पैरोकारी मे वैधानिक निर्णय हेतु खुली अदालत लगाये, किसान तैयार है इस वैधानिक प्रक्रिया के लिये और उसके तहत निर्णय को किसान मानेगा भी उक्त प्रक्रिया हेतु शासन प्रशासन हेतु को प्रस्ताव पर किसानो ने हस्ताक्षर किया। 
महापंचायत मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि एक सप्ताह मे वैधानिक प्रक्रिया हेतु सौहादपूर्ण वार्ता किसानो से सरकार और प्रशासन प्रारम्भ नही की तो चरणबद्ध अन्दोलन सड़क से सदन तक करेगे किसान,  प्रथम चरण मे कल से ही अगले रविवार तक जनप्रतिनियो और जिम्मेदार पार्टी के पदाधिकारियो

 , शासन प्रशासन से वैधानिक सहमति हेतु सहयोग  , दूसरे चरण मे तहसील एवं जिलामुख्यालय  का घेराव, तीसरे चरण मे किसानो के वैधानिक हक अधिकार मे असहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियो एवं राजनीतिक पार्टियो के जिम्मेदार पदाधिकारियो की उक्त गावो मे नो एन्ट्री बोर्ड और उक्त चारो गांव के राजनीतिक पार्टियो के पदाधिकारियो एवं सदस्यो का सामूहिक त्याग पत्र जिसमे भाजपा और अपनदल के सैकड़ो सदस्य त्याग पत्र देगे।

चौथे चरण मे हाईकोर्ट या सुप्रीमकोर्ट मे भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर नयी याचिका । पांचवे एवं अंतिम निर्णयायक चरण मे करो मरो के संकल्प के साथ मुख्यालय पर घेरा डालो - डेरा डालो योजना के तहत अपने घरो का ताला बंद कर किसान अपना जच्चा-बच्चा , चूल्हा - चौकी, शतुआ -पीसान, पालतू जानवर बकरी, गाय, भैस, कुत्ता, मुर्गा मुर्गी सहित अनिश्चित कालीन डेरा डालेगा और आमरण अनशन भी करेगा लेकिन अपना हक अधिकार लेकर अपनी पुस्तैनी बहुफसली जमीन पर विकास प्राधिकरण वाराणसी का नाम कटवाकर अपना नाम चढ़वाकर ही मानेगा।


अन्दोलन को चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध संचालन हेतु मोहनसराय किसान संघर्ष संरक्षक मण्डल, मार्गदर्शक मण्डल, महिला मोर्चा , निगरानी मोर्चा के साथ सर्वसम्मत से मोहनसराय किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष मेवा पटेल, महामंत्री दिनेश तिवारी, संगठन मंत्री प्रेम शाह, संयोजक लाल बहादुर पटेल, सचिव अवधेश प्रताप वर्मा , डा. सुरेन्द्र पटेल, संजय पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय,  जय प्रकाश मिश्र सहित "बच्चा गुरू सहित 52 सदस्यो की कमेटी का गठन हुआ,

 संरक्षक मण्डल का अध्यक्ष छेदी पटेल, महामंत्री बिहारी पटेल, संयोजक अमलेश पटेल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष लालमनी देवी, महामंत्री कृण्णावती देवी एवं संयोजक बिटना देवी तथा निगरानी समिति का अध्यक्ष मनोज पटेल, महामंत्री रमेश पटेल, संयोजक विजय गुप्ता, सचिव नीरज गुप्ता को बनाया गया ।


किसान महापंचायत मे अपना दल प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, काग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, अपना दल जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, आम आदमी पार्टी के कैलाश पटेल, रमाशंकर पटेल, पल्लवी वर्मा, डा संजय पटेल, अखिलेश पाण्डेय,  अरविंद पटेल, प्रवेश कुमार वर्मा,  अब्दुल रकीब, सहित सामाजिक कार्यकर्ता पवन दुबे, संजय यादव  दिनेश पटेल, बाबा राम पटेल सहित इत्यादि नेतृत्वकर्ताओ ने ओजस्वी विचार व्यक्त कर जिला प्रशासन के तानाशाही रवैये पर आक्रोश व्यक्त किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow