*डॉ रत्नप्पा कुम्हार,दानवीर भामाशाह व महाराजा सुहेलदेव जी के जयंती पखवाड़ा पर सैकड़ो बुजुगों को सम्मानित किया गया
वाराणसी आज 27 सितंबर 22 को राष्ट्रीय समता पार्टी ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर, दानवीर भामाशाह, संविधान सह निर्माता डॉ रत्नपा कुम्हार जी का गौरव सम्मान समारोह मनाया गया तथा उत्कृष्ट कार्य के लिये सैकड़ो बुजुर्गों सैकड़ो महिलाओ को सम्मानित किया गया
*डॉ रत्नप्पा कुम्हार,दानवीर भामाशाह व महाराजा सुहेलदेव जी के जयंती पखवाड़ा पर सैकड़ो बुजुगों को सम्मानित किया गया
-*
वाराणसी आज 27 सितंबर 22 को राष्ट्रीय समता पार्टी ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर, दानवीर भामाशाह, संविधान सह निर्माता डॉ रत्नपा कुम्हार जी का गौरव सम्मान समारोह मनाया गया तथा उत्कृष्ट कार्य के लिये सैकड़ो बुजुर्गों सैकड़ो महिलाओ को सम्मानित किया गया
अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सलाहकार राजकुमार गुप्ता जी ने कहा सुहेलदेव जी के बताए हुए मार्ग पर हम आगे बढ़ रहे है लेकिन इनके नाम के आर में कुछ पार्टीया दलाली और ठगी का काम कर रही है संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम गोविंद प्रजापति जी ने कहा कि जो राम का नही वो किसी काम का नही हो सकता ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार प्रजापति जी ने महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित किया
महिलामंच राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया,
कैप्टन राजकुमार ने बताया कि आज हम देश के सभी महापुरुषों का पूजा करते हैं भामाशाह जी चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी संविधान निर्माता डॉ रत्नपा भरमप्पा कुम्हार जी,
जो मेरे समाज के थे लेकिन इतिहासकारों ने इनके इतिहास को सबसे पिछले पन्ने पर लिखने का काम किया डॉ रत्नपा कुम्हार मेरे भगवान हैl
विशिष्ट अतिथि भामाशाह भारतीय जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि भामाशाह जी जो अन्याय अत्याचार के खिलाफ जंग को छेड़ा था उनके मिशन को बैश्य समाज को अब पूरा करने का समय आ गया है।
रासपा संयोजक/संस्थापक शशिप्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय समता पार्टी का उदय परिवारवाद वंसवादी राजनैतिक पार्टीयो को पर्दाफाश करने के लिये बनी है। हमारा मिशन गांव गांव, हर घर, हर बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और शिक्षा क्यो जरूरी है शिक्षित रहना क्यो जरूरी है, यह सबके दिमाग और जुबान तक पहुंचाना, श्री सिंह ने कहा कि जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा, जो घर पढ़ेगा वही घर बढ़ेगा,
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध ने कहा है कि दुख है तो उसका कारण भी हम ही है, उसका निवारण भी हमे ही करना है। निवारण तभी होगा जब हर घर हर परिवार शिक्षित बनेगा
महिलामंच राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दीदी वंदना सिंह ने कहा कि महिलाओ को अब बराबर के अधिकार से भी ऊपर का अधिकार मिलना चाहिये महिलाये समृधि और विकास की जननी है मेरी सरकार से मांग है महिलाओ को पुरषो से ज्यादा अधिकार दिया जाए।
प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा राष्ट्रीय समता पार्टी अब किसी महापुरुष का अपमान नही सहेगी, जुल्म ज्यादती अन्याय के खिलाफ हम हमेशा लड़ते रहेंगे।
काशी सिंह ने कहा भामाशाह साह ने जो मित्रता महाराणा प्रताप के।साथ निभाई वह एक मिशाल है बैश्य समाज के लोगो से सीखने की जरूरत है।
शशिप्रताप सिंह ने मृत्युंजय सिंह को प्रदेश सचिव बनाने की घोषणा किया तथा दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई दर्जनों लोग विभिन्न दलों को छोड़कर रासपा की सदस्यता ग्रहण किया।
मीडिया से बातचीत में शशिप्रताप सिंह ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने आज सुहेलदेव राजभर जी की प्रतिमा पर नही आकर भगवान सुहेलदेव जी से भी तलाक ले लिया उनकी सावधान यात्रा तलाक यात्रा हो गई। अपने समाज से तलाक लेने निकले है
प्रमुख वक्ताओं में
संयोजक शशिप्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार जी, महिलामंच अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह, पुनवसी प्रजापति
ठाकुर काशी सिंह, प्रकाश जयसवाल, राज राजकुमार गुप्ता जयनाथ यादव, डॉ0 रामगोविंद, नेहरु राजभर, गुलाब राजभर, संजय राजभर,श्री मति मुनी राजभर, दीपा सिंह, करुणा सिंह जिलाध्यक्ष मनोज चक्रवाल, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र पाल, सुमन सिंह, रंजू देवी, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, धर्मराज पटेल,
What's Your Reaction?






