श्रीरामायण संस्कार परीक्षा में सैकड़ों छात्र हुए शामिल
वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से आज चौखंबा स्थित अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय एवं नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में श्री रामायण संस्कार परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षा में शामिल सैकड़ो छात्र छात्राओं ने रामायण के तमाम किरदार एवं भगवान राम से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए। बच्चों में संस्कार डालने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहद रूचि दिखाते हुए आगे भी इस तरह की गतिविधियों को चलाने की इच्छा जताई। बच्चों का कहना था कि भारतीय संस्कृति और भारतीय महापुरुषों के बारे में जानकारी एकत्र करना उनकी रूचि में शामिल है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। महर्षि बाल्मीकि तथा तुलसीदास जी द्वारा रचित मानस की चौपाइयों से उन्हें सर्वदा प्रेरणा मिलती रहती है। इस तरह की परीक्षाओं से हमें अपने पूर्वजों एवं महापुरुषों के बारे में बेहद सटीक जानकारी मिलती है। बता दें कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों ने रामायण तथा उससे जुड़ी पुस्तकों का गहन अध्ययन करना शुरू किया था। आज की परीक्षा में उनकी तन्मयता को देखकर उसे सहज महसूस भी किया जा सकता था। इस दौरान सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र राय एवं अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के प्राचार्य समेत प्रबंध तंत्र से जुड़े तमाम लोगों ने वहां मौजूद परीक्षा टीम का सहयोग किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के काशी के संगठन मंत्री चंदन जी, सेवा प्रमुख विजय सिंह, सह सेवा प्रमुख सीमा सिंह, विभा मिश्रा, अनीता सिंह, आनंद पांडेय समेत विश्व हिंदू परिषद के तमाम दायित्व धारी मौजूद रहे। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने दी है।
What's Your Reaction?