घोसी उपचुनाव ;- भाजपा की हुई हार तो ओम प्रकाश राजभर को पुती कालिख , जाने पूरी खबर

वाराणसी सपा सहयोगी दल नेशनल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह अपने कार्यालय भरलाई शिवपुर वाराणसी पर मीडिया से बातचीत में बताया कि घोसी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत को अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व की जीत है घोसी के पढ़े लिखे लोगों की जीत बताई।

अगर इसी तरह अवध भाषा का प्रयोग करें यह तो जूता भी खाएंगे ओमप्रकाश राजभर
- ओम प्रकाश राजभर के तस्वीर पर पोती गई कालिख
- घोषी उपचुनाव में सपा की जीत पर  पोती गई कालिख
- सपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख
- कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की प्रतिमा को मिठाई खिलाकर सपा के बढ़त पर दी बधाई
- सपा की  जीत पर जश्न के साथ ओम प्रकाश राजभर के पोस्टर पर पोता कालिख

घोसी उपचुनाव ;-  भाजपा  की हुई हार तो ओम प्रकाश राजभर को पुती कालिख , जाने पूरी खबर 
सुधाकर सिंह की जीत अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व की जीत हैं-शशिप्रताप सिंह।

घोसी में बिकाऊ पर टिकाऊ की जीत है ।
 नेशनल पार्टी के सदस्यों ने ओमप्रकाश राजभर के फोटो पर कालिख पोत जीत की खुशी मनाई 

 सपा सहयोगी दल नेशनल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह अपने कार्यालय भरलाई शिवपुर वाराणसी पर मीडिया से बातचीत में बताया कि घोसी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत को अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व की जीत है घोसी के पढ़े लिखे लोगों की जीत बताई।
अहंकार पर सत्य की जीत है, रावण पर राम की जीत, झूठ पर सच की जीत,अमर्यादित पर मर्यादा की जीत है, अभद्रता पर अच्छे आचरण की जीत, जुमले पर सत्यवादियों की जीत, बिकाऊ पर टिकाऊ की जीत ,लोकतंत्र में ईमानदारी की जीत, महंगाई से निजात के लिए जीत है, घमंड़ पर शालीनता की जीत है, 
धृतराष्ट्र रावण कंश शिशुपाल पर कृष्ण की जीत, ओमप्रकाश राजभर के अहंकार का हुआ अंत, पीडीए की जीत, पिछड़े दलित अगड़े अल्पसंख्य की जीत।
प्रमुख रूप से रामबचन यादव, राजू पटेल, दिनेश पटेल, गयनचंद्र पटेल, सोनू लाल आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow