ballia तीन पत्रकारों की रिहाई को लेकर पत्रकार ने खून से प्रधानमंत्री को लिखी पाती तो मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय ने भी दिया समर्थन
ballia liveupweb :- यूपी के बलिया में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के सदस्य ने अपने खून से लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मनित संदीप पांडेय के उपस्थिति में उनके सामने ही पत्रकार मधुसूदन सिंह ने लिखा पत्र।
ballia liveupweb :- यूपी के बलिया में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के सदस्य ने अपने खून से लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मनित संदीप पांडेय के उपस्थिति में उनके सामने ही पत्रकार मधुसूदन सिंह ने लिखा पत्र। पेपर लीक मामले में डीएम, एसपी द्वारा तीन पत्रकारों को जेल भेजे जाने को लेकर हो रहे 12 दिनों से चल रहे क्रमिक धरना स्थल पर मोदी को सम्बोधित लिखा पत्र। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा कोर कमेटी के सदस्य पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र।तो वहीं दूसरी तरफ मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय ने भी पत्रकरो के आंदोलन को जायज बताते हुए धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया क्योंकि
यूपी के बलिया में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई और जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर बलिया कलेक्ट्रेट में क्रमिक अनशन पर बैठे जिले कें पत्रकारों के समर्थन में आज मैग्सेसे पुस्कार से सम्मानित संदीप पांडे और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पत्रकारों के अनशन स्थल पर पहुँचे।
वीओ - 1 - मैग्सेसे सम्मान प्राप्त संदीप पांडेय ने क्रमिक अनसन स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन पत्रकार जो जेल गए है वो कभी न कभी तो छूटेंगे क्योंकि वो निर्दोष है ये पत्रकारों के सहारे नकल का इतना बड़ा कार्यक्रम नही चल रहा है इसमे बड़े माफिया शामिल है उस माफिया में विद्यालय महाविद्यालय के लोग भी है सरकारी अधिकारी भी है , और इस पर खेल में ईस देश की भ्रष्टाचार की जननी जो है वो चुनावी लोकतंत्र है जिसमे की चुनाव आयोग द्वारा तय की गई सीमा से ज्यादा पैसा राजनैतिक दलों को चाहिए चुनाव लड़ने के लिए बड़े दलों को वो इसका मूल कारण है। अगर मीडिया जीवंत नही रहेगा तो हमारा समाज स्वस्थ नही रह सकता । लेकिन एक ऐसी सरकार आ गई है जो वाहवाही के शिवा कुछ सुनना नही चाहती है । उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए वो हफ्ते दस दिन में लखनऊ के लिए पदयात्रा करके सरकार को घेरेंगें या यही पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे ।
What's Your Reaction?