नीलगिरी कंपनी की करोडो की अवैध सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त

varanasi  liveupweb पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश के क्रम में तहसील पिंडरा के थाना क्षेत्र बड़ागांव के ग्राम सिसवा रामपुर में नीलगिरी कंपनी के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए करोड़ों रुपए मूल्य की भूखंड को गैंगस्टर एक्ट के प्रविधान 14(1)  के तहत जब्ती करण की कार्रवाई नियमानुसार सिगरा  इन्स्पेक्टर धनंजय पांडे ने फोर्स के साथ   राजस्व कर्मियों के सहयोग से किया गया

नीलगिरी कंपनी की करोडो की अवैध सम्पत्ति गैंगस्टर  एक्ट में जब्त  varanasi  liveupweb पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश के क्रम में तहसील पिंडरा के थाना क्षेत्र बड़ागांव के ग्राम सिसवा रामपुर में नीलगिरी कंपनी के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए करोड़ों रुपए मूल्य की भूखंड को गैंगस्टर एक्ट के प्रविधान 14(1)  के तहत जब्ती करण की कार्रवाई नियमानुसार सिगरा  इन्स्पेक्टर धनंजय पांडे ने फोर्स के साथ   राजस्व कर्मियों के सहयोग से किया गया । 

ज्ञातव्य हो इसके पहले तहसील राजा तालाब के थाना रोहनिया के ग्राम दरेखू में भी ऐसी ही कार्यवाही हो चुकी है । 

उधर शाइन सिटी फ्रॉड  मामले में कंपनी  के नाम दर्ज भूमि की पड़ताल जारी है, ADCP वरुणा को दिया गया है टास्क ।

शाइन सिटी के प्रॉपर्टीज की लिस्ट हो रही है तैयार। जो लोग इन जमीनों के खरीद फरोख्त में लगे हैं, उनपर भी होगी कार्यवाही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow