योगी सरकार 2.0 के 100 दिनों में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रिकॉर्ड एवं बेमिसाल विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल 75वें आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में 100 दिन पूर्ण हुए उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इन 100 दिनों में रिकॉर्ड एवं बेमिसाल विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं।

योगी सरकार 2.0 के 100 दिनों में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रिकॉर्ड एवं बेमिसाल विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी एवं जनहितकारी लाभार्थीपरक योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया-जयवीर सिंह

सांसद निधि योजनान्तर्गत 108.50 लाख रूपये व्यय कर 12 कार्य एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 1714.30 लाख रूपये व्यय कर 135 कार्य पूर्ण कराये गये

मनरेगा अन्तर्गत 100 दिनों में 8.23 लाख मानव दिवसों का सृजन हुआ है, जो लक्ष्य का 160 प्रतिशत है

लोनिवि द्वारा 59.56 लाख रुपये लागत से 03 सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण, 3596.53 लाख से 04 सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण व 35.64 लाख से 01 सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत कराया गया

विद्युत विभाग द्वारा 100 दिन कार्यक्रम अन्तर्गत अनमीटर कनेक्शनों को मीटर में परिर्वतित कर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया

        वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल 75वें आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में 100 दिन पूर्ण हुए उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इन 100 दिनों में रिकॉर्ड एवं बेमिसाल विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं। शासन की मंशा के अनुरूप जन- कल्याणकारी एवं जनहितकारी लाभार्थीपरक योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

योगी सरकार 2.0 ने रू0 6.15 लाख करोड़ से अधिक के विशाल एवं सर्व समावेशी बजट में कानून-व्यवस्था, खेती-किसानी, महिला एवं बाल कल्याण, युवा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और अवस्थापना सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। 100 दिनों के अल्प समय में ही लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 विन्दुओं में से 97 बिन्दुओं पर क्रियान्वयन कर एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया है। विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान लगभग 18 सौ करोड़ रुपए की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमे 553.76 करोड़ लागत की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1220.58 करोड़ लागत की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा।


        उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह बुधवार को सर्किट हाउस में पत्र-प्रतिनिधियों वार्ता कर रहे थे। उन्होंने इन 100 दिनों में वाराणसी में हुए विकास एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के अर्न्तगत उपलब्धियॉ अर्जित की गई हैं।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत समूह गठन हेतु प्राप्त लक्ष्य 383 के सापेक्ष 678 समूह का गठन किया गया। 1875 समूहों को स्टार्टअप फंड, 947 को रिवाल्विंग फंड, 616 को सामुदायिक निवेश निधि की स्वीकृति एवं 276 समूहो का सी०सी०एल० कराया गया। 78 नये ग्राम संगठनों का गठन, 2 नयें संकुल संगठनों का गठन, 127 ग्राम संगठनों एवं 04 संकुल संगठनों को स्टार्टअप फंड निर्गत किया गया। डीआरडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 510 आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 23 आवास पूर्ण कराये गयें।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत 20 लाख रूपये व्यय कर 04 कार्य पूर्ण कराये गयें। सांसद निधि योजना अन्तर्गत 108.50 लाख रूपये व्यय कर 12 कार्य एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 1714.30 लाख रूपये व्यय कर 135 कार्य पूर्ण कराये गये। मनरेगा अन्तर्गत 100 दिनों में 8.23 लाख मानव दिवसों का सृजन हुआ है, जो लक्ष्य का 160 प्रतिशत है। स्वयं सहायता समूहों की 149 महिला मेटों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षणोपरांत मनरेगा कार्यों के पर्यवेक्षण पर लगाया गया है। जनपद में 82 अमृत सरोवरों पर जन भागीदारी द्वारा प्रथम चरण में निर्माण कार्य प्रगति पर है।

कुल 93 चिन्हांकित खेल मैदानों में से 66 पर कार्य प्रगति पर है। जनपद में 281 व्यक्तिगत लाभार्थियों का चयन कर उन्हें इच्छित आय सृजन वर्द्धक परियोजनाएं व परिसंपत्तियां स्थापित की गयी है, जिनमें 33 पशु शेड, 132 खेत तालाब व 117 मेडबंदी/समतलीकरण कार्य प्रमुखतः सम्मिलित है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में प्राथमिक व जूनियर शासकीय विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल,वनीकरण व वरूणा नदी पुनरोद्धार कार्य भी मनरेगा कन्वर्जेन्स से प्रगति पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु मार्गों एवं जलाशयों का सर्वे कराकर आवश्यकतानुरूप पुलिया, डि-सिल्टिंग चैम्बर, चैनलाइजेशन इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य 1638 के सापेक्ष 1638 की पूर्ति कर ली गई है। 02 पंचायत भवनों को पूर्ण कराया गया एवं 01 अन्त्येष्टि स्थल के लक्ष्य के सापेक्ष इसका निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण योजनान्तर्गत आंवटित 659358 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष जुलाई माह में 519500 तथा अन्य सभी विभागों को आवंटित 1418260 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष जुलाई माह में 1220370, इस प्रकार कुल पौधरोपण के लक्ष्य 2077618 के सापेक्ष जुलाई माह में 1739870 पौधरोपण कार्य कराया गया। जो कुल लक्ष्य का 83.74 प्रतिशत है। शासन के निर्देशानुसार शेष लक्ष्य 15 अगस्त को पूर्ण किया जायेगा। नगर निगम द्वारा नगर विकास सीमान्तर्गत सभी 267 नालों की सफाई की गयी। 11 अवैध पार्किंग/स्टैण्डों को खाली कराया गया। 18454 प्रकाश बिन्दुओं का मरम्मत कार्य विभिन्न स्थलों पर 1200 एलईडी फीटिंग
लगाये गये एवं 50 नये हाईमास्ट की स्थापना सुरक्षा के दृष्टिगत करायी गयी।
         मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा 645 प्रधानमंत्री शहरी आवासों के सापेक्ष 955 आवासों को पूर्ण किया गया।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम लोन वितरण के लक्ष्य 550 के सापेक्ष 550 लाभार्थियों


को एवं द्वितीय लोन वितरण के लक्ष्य 861 के सापेक्ष सभी 861 लाभार्थियों को लोन वितरण कराया गया।स्वयं सहायता समूह गठन के लक्ष्य 104 के सापेक्ष 120 का गठन, रिवाल्विंग फण्ड वितरण के लक्ष्य 55 समूह के सापेक्ष 156 को वितरण तथा 24 समूहों के बैक लिकेंज लक्ष्य के सापेक्ष 28 समूहों का बैंक लिंकेज कराया गया। श्रम विभाग द्वारा नया सवेरा योजना अन्तर्गत 10 ग्रामो के लक्ष्य के सापेक्ष 16 ग्रामों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 156412 पशुओं की चिकित्सा, 14816 का बधियाकरण, 183934 का टीकाकरण, 59814 को
कृत्रिम गर्भादान का कार्य तथा 609 पशुओं को सहभागिता योजना एवं 324 अवशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य पूर्ण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी। सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेला अन्तर्गत 07 रोजगार मेले के सापेक्ष 11 मेला रोजगार आयोजित कर 2393 लाभार्थियों का चयन किया गया। कैरियर काउन्सलिंग अन्तर्गत 10 लक्ष्य के सापेक्ष 66 कैरियर काउन्सलिंग करायी गयी, जिसमें 4769 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत 06 इकाईयों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष 56 इकाईयों की स्थापना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत 02 इकाईयों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष 08 इकाईयों की स्थापना एवं मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत लक्ष्य 02 के सापेक्ष 02 इकाईयों का स्थापना करायी गयी। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 55 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार
योजना में 40 लाभार्थियों, एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत 35 लाभार्थियों एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान
योजना के अन्तर्गत 375 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। नेडा द्वारा 74 सोलर हाईमास्ट लाइट हेतु मुख्यालय द्वारा कार्यादेश जारी हो गया हैं। 987 सोलर स्ट्रीट लाइट के सापेक्ष 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ।


        लोक निर्माण विभाग द्वारा 03 सम्पर्क मार्ग लागत रू० 59.56 लाख का नव निर्माण, 04 सम्पर्क मार्ग लागत रू० 3596.53 लाख का चौड़ीकरण एवं 01 सम्पर्क मार्ग लागत रू0 35.64 लाख की विशेष मरम्मत की गयी। विद्युत विभाग द्वारा 100 दिन कार्यक्रम अन्तर्गत अनमीटर कनेक्शनों को मीटर में परिर्वतित कर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया।जिला पंचायत द्वारा 07 तालाबों के सुन्दरीकरण कार्य के अनुबंध गठन की कार्यवाही गतिमान है। ग्राम
जाल्हूपुर विकास खण्ड चिरईगांव में विद्युत पशु शवदाह गृह लागत 2.24 करोड़ रूपये का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेन्शन योजना में 15803 नवीन लाभार्थियों का चयन तथा कुल 86298 लाभार्थियों के सापेक्ष 46159 लाभार्थियों का आधार सीडिंग कराया जा चुका है ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जनपद में लक्ष्य 250 के सापेक्ष कुल 326 जोड़ो का विवाह कराया गया, जिसमें प्रति जोड़ों को रू 10,000/- की वैवाहिक सामाग्री तथा वधू के खाते में रू0 35,000/- दिया गया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अर्न्तगत 1399 लाभार्थियों की स्वीकृति करायी गयी तथा 700 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है।

महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल 2315 नवीन लाभार्थियों का चयन तथा कुल लाभार्थी 62157 के सापेक्ष 24082 लाभार्थियों का आधार सिडिंग का कार्य कराया गया। कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत आनलाईन प्राप्त आवेदन 9295 के सापेक्ष के 7068 को लाभान्वित किया गया।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मदरसों में छात्र- छात्राओं के सुविधा हेतु ई-लर्निंग ऐप बनाया गया है,
जिसका शुभारम्भ हो चुका है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओ०लेविल प्रशिक्षण 207 लाभार्थियों का तथा सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण 192 लाभार्थियों का प्रारम्भ कराया गया। दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण द्वारा दिव्यांग पेन्शन योजनान्तर्गत 330 नवीन लाभार्थियों का चयन, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण योजनान्तर्गत 282 का चयन, दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों का चिन्हांकन एवं शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों का चिन्हांकन कर लिया गया हैं।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराया गया और 65 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर खिलौने, प्री-स्कूल किट, बाल मैत्री फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर पर 207315 लाभार्थियों का आधार अपडेट किया गया और 13740 बच्चों को कुपोषण मुक्त किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं के कुल नामांकन लक्ष्य 247977 के सापेक्ष 260344 का नामांकन कराया गया जो कि 105 प्रतिशत है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में कुल 397 माध्यमिक विद्यालयों में से 377 विद्यालयों की वेबसाईट तैयार की गयी है। माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक पंजीकृत 196721 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष समस्त की ई-मेल आईडी पोर्टल पर अपलोड करा दी गयी हैं। समस्त 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन को क्रियाशील कराया गया तथा वाई-फाई की व्यवस्था भी की गयी। विकास खंड चिरईगांव, अराजीलाईन एवं चोलापुर के पूर्ण बालिका छात्रावासों में स्टाफ का चयन एवं छात्राओं का नामांकन प्रारम्भ कराया गया। प्रोजक्ट अलंकार संसाधन मैपिंग अन्तर्गत सभी 106 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल मैंपिग का कार्य पूर्ण है। 258 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 245 में 55 सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 48 में तथा 21 वित्तविहीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 18 में स्कूल मैपिंग का कार्य पूर्ण हुआ। प्राविधिक शिक्षा द्वारा डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में कुल 288 छात्राओं में से 257 का कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेन्ट कराया गया। यूआरआईएसई पोर्टल पर इन्वेन्ट्री मैनेजमेन्ट अन्तर्गत लैब/शाप उपकरणों को 100 प्रतिशत अपलोड कर दिया गया। व्यवसायिक शिक्षा द्वारा जनपद में संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम का कार्य तेजी से बढ़ाये जाने हेतु प्लम्बर व्यवसाय में 54 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन का पाठ्कम भारत सरकार द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण संचालित करने की कार्यवाही गतिमान हैं। नवनिर्मित मल्टी स्किल सेन्टर भवन में स्किल इंडिया इण्टरनेशनल सेन्टर की स्थापना की गयी। जिसमें प्रशिक्षित लाभार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय ड्राईविंग लाईसेंस प्रदान किया जाएगा। करौदी आईटीआई में इग्नू का विस्तार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान का शुभारम्भ किया गया। आई०टी०आई० चलो अभियान अन्तर्गत स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को जागरूक कर प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर किया गया।
        पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत 18 वर्ष से ऊपर 542424 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन, 15 वर्ष से ऊपर 117932 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन तथा 12 वर्ष से ऊपर 280688 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन एवं 27484 बच्चों व 24980 महिलाओं का नियमित टीकाकरण कराया गया। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 110480 लाभार्थियों का उपचार कराया गया एवं 359127 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 11810 को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग द्वारा 08वें अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून को जनपद के समस्त घाटों, विद्यालयों संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलो पर योग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जनपद में योग माह का आयोजन भी किया गया। जनपद में कुल 1720352 लोगों द्वारा योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौबेपुर में 07 बीघा भूमि की बाउन्द्री वॉल का कार्य कराया गया। इसे 30 शैय्या में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया हैं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हिरामनपुर एव लमही का भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। उ०प्र० कौशल विकास मिशन अंतर्गत 1807 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण करते हुए रोजगारपरक प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के अवशेष 2157 प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों का
मूल्यांकन कराया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 376 प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजन से जोड़ा गया। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग क्लस्टर विकास योजनान्तर्गत रामनगर नियारडीह (चोलापुर) एवं डुबकिया (चिरईगांव) में 221 बुनकरों का प्रस्ताव निदेशालय को प्रेषित किया गया है।
रियायती ऋण/बुनकर मुद्रा योजना अन्तर्गत 753 लक्ष्य के सापेक्ष 933 आवेदन पत्र बैंको को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। खाद्य विपणन विभाग द्वारा न्यूनतम सर्मथन मूल्य योजना अन्तर्गत रवी विपणन वर्ष 2022-23 में जनपद में 34 क्रय केन्द्र पर निर्धारित लक्ष्य 16000 मी0टन सापेक्ष 5810.88 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी, जो 32.28 प्रतिशत है। 1772 कृषक लाभान्वित हुए।

जनपद का स्थान गेहॅू खरीद में उ0प्र0 में प्रथम रहा। खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू कर दी गयी है। मई एवं जून, 2022 में आवंटित खाद्यान एफ०सी०आई० डिपो से सीधे उचित दर दुकानों पर आपूर्ति कराया गया। उचित दर दुकानों पर सीएससी की सुविधा के सम्बन्ध में दुकानदारों को प्रशिक्षण करा दिया गया है।

प्रथम फेज में जनपद के 136 उचित दर विक्रेताओं का आई०डी० व पॉसवर्ड बनाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गयी है और जल्द ही इन दुकानों पर सी०एस०सी० की सुविधा कार्यशील हो जायेगी। मई, 2022 में 578197 राशनकार्डो पर 578197 किग्रा० आयोडाइज्ड नमक, 578197 लीटर खाद्य तेल व 578197 किग्रा० साबुत चने का निःशुल्क वितरण कराया गया। माह जून, 2022 में 48309 अन्त्योदय राशन कार्डो पर 1449.27 कुं० चीनी का निःशुल्क वितरण कराया। संस्थागत वित्त विभाग द्वारा 7289 किसानों को के०सी०सी० लोन की स्वीकृति, प्रधानमंत्री इम्प्लायमेंट जनरेशन प्रोग्राम के अर्न्तगत 160 लाभार्थियों, ओडीओपी लोन के अर्न्तगत 32 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 40 लाभार्थियों, मुद्रा लोन के अन्तर्गत 38577 लाभार्थियों एवं अटल पेंशन योजना अन्तर्गत 9854 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

मत्स्य विभाग द्वारा नवीन अतिरिक्त जल क्षेत्र आच्छादन अन्तर्गत 04 तालाबों के 2.544 हे० क्षेत्र का पट्टा आवंटित किया गया। सहकारिता द्वारा खरीफ अभियान में 131.69 लाख का अल्पकालीन ऋण वितरण तथा 268.05 लाख का दीर्घकालीन ऋण वितरण कृषकों को किया गया है। कृषि विभाग द्वारा 176586 कृषकों का ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण, 236 प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 9440 कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कुल 694 गोष्ठी का आयोजन किया गया।

96 कृषको द्वारा सोलर पम्प की स्थापना सम्बन्धी कृषक अंश जमा कर दिया गया है, शीघ्र ही स्थापना का कार्य पूर्ण हो जायेगा। सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनों के सफाई कार्य के लक्ष्य 50.00 किमी० के सापेक्ष 72.65 किमी0 सफाई करायी गयी।रेशम विभाग द्वारा वाराणसी सिल्क एक्सचेंज में कर्नाटका सिल्क औद्योगिक बोर्ड की तकनीकी एवं विक्रय केन्द्र खोलने हेतु प्रबन्ध निदेशक के०एस०एम० बी० को अवगत कराया गया है। एमओयू हस्ताक्षरित होने की कार्यवाही प्रचलित है। केएसएमबी द्वारा कब्जा प्राप्त कर साज-सज्जा की कार्यवाही की जा रही है।कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 153 को एक दिवसीय प्रशिक्षण, 120 को पांच दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण तथा 102 को प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पेयजल (नगरीय) योजनान्तर्गत जनपद के सिस वरूणा क्षेत्र में पेयजल संचालन हेतु अति आवश्यक कार्य से संबंधित परियोजना लागत 7.41 करोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है जिससे वरूणा क्षेत्र की 22 टंकियों से सुचार रूप से जलापूर्ति की जा रही है। वाराणसी नगर के मुकीमगंज मच्छोदरी क्षेत्र के अर्न्तगत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाईन बिछाने एवं तत्संबंधी कार्य लागत 2.81 करोड़ रूपया पूर्ण कर ओवर फ्लो की समस्या का पूर्ण समाधान किया गया। हाउस कनेक्सन चैम्बर निर्माण कार्य लागत 107.09 करोड़ रूपये के पूर्ण होने से लगभग 1.10 लाख की आबादी लाभान्वित हो रही है। इसी तरह पेयजल (ग्रामीण) हर घर नल योजनान्तर्गत 18 ग्रामों में 2873 परिवारों को कनेक्शन देते हुए जलापूर्ति की जा रही है। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०दo द्वारा जनपद में 15 युवक मंगल दल एवं 15 महिला मंगल दल के गठन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित जिसकों शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। ग्राम पंचायतों में मनरेगा कन्वर्जेन्स से 02 खेल मैदान (ग्राम पंचायत- उदयपुर वि०ख० हरहुआ ग्राम पंचायत विशुनपुर वि०ख० काशीविद्यापीठ) की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि खेल विभाग द्वारा खेलों इण्डिया ऐप के अन्तर्गत 998 खिलाड़ियों एवं 22 प्रशिक्षको का रजिस्ट्रेशन कराया गया। एक जिला एक खेल योजना अन्तर्गत कुश्ती में 30 खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया गया। जिसका प्रशिक्षण 01 जून से प्रारम्भ हैं।
        मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार 2.0 ने 6.15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विशाल एवं सर्व समावेशी बजट में कानून व्यवस्था, खेती किसानी, महिला एवं बाल कल्याण, युवा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और अवस्थापना सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। 100 दिनों के अल्प समय में ही लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 बिंदुओं में से 97 बिंदुओं पर क्रियान्वयन कर एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था एवं मातृ शक्ति का सम्मान का उल्लेख करते हुए बताया कि योगी सरकार की अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति हैं।

धार्मिक स्थलों से 74385 लाउड स्पीकर हटाए गए, इसके अतिरिक्त 50,000 से अधिक लाउड स्पीकरो की ध्वनि कम कराई गई। 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती, प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना, सभी तहसील मुख्यालयों पर स्टाफ सहित फायर टेंडर स्थापित कराए गए। 11 थानों की स्थापना किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक लाख नवीन बालिकाओं को धनराशि अंतरण किया गया। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने 6591 आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिए। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के अंतर्गत 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाया गया। संपूर्ण टीकाकरण 34 करोड़ के पार हुआ। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तहत एईएस-जेई वायरस के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया। एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज की नीति के तहत पर जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य गतिमान है। अब तक 59 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। 22 मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति/निर्माण प्रक्रियाधीन है।
       संस्कृति एवं पर्यटन पति के प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 172 पर्यटन विकास परियोजनाएं पूर्ण हुई। इको एंड रूरल टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गठित हुई। वाराणसी, कुशीनगर श्रावस्ती एवं संकिसा में बुद्धिस्ट कांक्लेव का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ के भव्य आयोजन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के अंतर्गत 10 ग्रन्थों का प्रकाशन, श्री गौतम बुद्ध चरित ग्रंथ का प्रकाशन तथा उत्तर प्रदेश के जैन तीर्थकरो पर पुस्तिकाओं का प्रकाशन किया गया।

उन्होंने बताया कि तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 80 हजार 244 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। 06 लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

296 किलोमीटर लंबी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूर्ण हुआ, जबकि गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत 189 मदों एवं ईज आफ लिविंग के 21 मदों की कार्य पूर्ण हुई। ईज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश को अचीवर्स स्टेट का स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि बाढ़ से बचाव हेतु 591 करोड़ की 62 परियोजनाएं पूर्ण हुई। 64 बस स्टेशनों का सौंदर्यीकरण कराया गया। 63 नई बसें बेड़े में शामिल की गई।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 25 परियोजनाएं पूर्ण की गई। 574 ग्रामो में पाइप पेयजल परियोजनाएं पूर्ण किया गया, इससे 3.76 लाख घरों में कनेक्शन दिए गए। 84 सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली व दीपावली पर दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने के लिए 3302 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि से 2.59 करोड़ किसानों को 47 हजार 397 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई।

प्रदेश के गन्ना किसानों को 19 मार्च 2017 से अब तक 176638 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया गया। पिछले 100 दिनों में 12,537 करोड रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। 08 लाख कृषकों को 4635 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरित किया गया। आगामी 3 अगस्त को मंत्री जयवीर सिंह वाराणसी दौरे के दौरान वाराणसी में विगत 100 दिनों में हुए उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी पत्र प्रतिनिधियों को देंगे।


        इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow