मनोयोग से काशी में मनेगा योग दिवस अकेले  दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 21 जून को 75 जगह योग के कार्यक्रम होंगे।

मनोयोग से काशी में मनेगा योग दिवस अकेले  दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 21 जून को 75 जगह योग के कार्यक्रम होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को  नमो घाट पर आयोजित 

नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहेंगे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश मे मनाए जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर नमो घाट पर आकर्षण का केंद्र बिंदु गंगा नदी में नौकाओ से 75 नंबर का आकार बनाया जाना होगा

योग हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जिसे आज पूरे विश्व ने स्वीकार किया है

सभी गंगा घाटों पर मेगा रिहर्सल हुआ, मुख्य आकर्षण का केंद्र नमो घाट रहा, जहाँ पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया

अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को 199546 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया

स्वयंसेवकों ने किया हनुमानगढ़ी घाट पर वज्रासन, वक्रासन, भुजंगासन, ताड़ासन का किया योगाभ्यास, योग कर निरोग रहने का लिया संकल्प

      वाराणसी। मंगलवार की सुबह खास होगी, जब जनपद में हर जगह हर कोई निरोग रहने के लिए योग कर रहा होगा। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। योग अभ्यास के लिए वाराणसी के नमो घाट को आइकान के रूप में चयन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम आज 21 जून को नमो घाट पर ही आयोजित हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहेंगे। 
      सोमवार को सभी गंगा घाटों पर मेगा रिहर्सल की गई। मुख्य आकर्षण का केंद्र नमो घाट (खिड़कियां घाट) रहा। जहाँ पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी ने सभी से अपील की है कि 21 जून मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बढ़-चढ़ के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। योग हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है। जिसे आज पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। जिला शासन एवं आयुर्वेद विभाग मंगलवार को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत हर घर हर क्षेत्र में योग सप्ताह सफलतापूर्वक मनाया गया है। नमो घाट पर आकर्षण का केंद्र बिंदु गंगा नदी में नौकाओ से 75 नंबर का आकार बनाया जाना होगा।
      बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में योग के महत्व पर बल देते हुए इसको "वसुधैव कुटुंबकम" की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया है। जिसके दृष्टिगत आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "मानवता के लिए योग" घोषित की गई है। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाए जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव- 2022" के अवसर पर देश के 25 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ा जाएगा।
       उल्लेखनीय हैं कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह जनपद में मनाया गया। जिसके तहत नगर निगम के वार्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयो, हेल्थ वैलनेस सेंटर, योग वैलनेस सेंटर आदि स्थानों पर रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए गये।
        अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को कुल 199546 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46716 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूलों में 27585 अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं, बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में 43673 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, बच्चे व अभिभावक,
ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में 59546, उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा आयोजित ग्राम पंचायतों में 5044 महिला समूह सदस्य एवं स्थानीय लोग, युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 603 नवयुवक मंगल दल एवं स्थानीय लोगों द्वारा, नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रमुख गंगा घाटों पर 760, नगर निगम के विभिन्न वार्ड, नगर पंचायत गंगापुर एवं नगर पंचायत सुजाबाद में 14867, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा पंचांगनी अखाड़ा घाट, रानी घाट, निषाद राज घाट व रेलवे स्टेशन पर गायत्री परिवार के सदस्य व स्थानीय 456 लोग, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 210 खिलाड़ी व स्थानीय लोग तथा कृषि विभाग द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पिण्डरा व सेवापुरी में 86 कार्मिक व कृषिको सहित कुल 199546 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान लोगों ने अलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि आदि प्रमुख योगासन किया। 
      नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन और स्वयंसेवकों ने हनुमानगढ़ी घाट पर योगाभ्यास किया। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड और चेतगंज के वार्डेन और स्वयंसेवकों को अनुलोम विलोम, कपालभांति, वज्रासन, वक्रासन, भुजंगासन आदि योग‌ कराए गए। स्वयंसेवकों ने नियमित योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा, विवेक कुमार, डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, निधिदेव अग्रवाल, कन्हैया लाल, मंगला प्रसाद गुप्ता, पोस्ट वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, हीरालाल यादव, अयन बोस, अजय श्रीवास्तव, मो.वसीम खां, सलीमुद्दीन सिद्दीकी, निजामुद्दीन, मनीष गुप्ता, नौसिन खानम, चंद्रकला, सोनम प्रसाद, पुर्णेन्दु हलधर, जय प्रकाश जायसवाल, शहजादे अंसारी, अशोक सिंह, टेकचंद गुप्ता, अरूण जायसवाल, रविन्द्र, मुन्ना लाल, अशरफ अली, नरेश जायसवाल, अमित चौहान आदि थे।


 tमनोयोग से काशी में मनेगा योग दिवस अकेले  दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 21 जून को 75 जगह योग के कार्यक्रम होंगे।

वाराणसी 20जून। आजादी के अमृत महोत्सव में 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 75 जगह योग के कार्यक्रम होंगे। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में तीन मण्डलों के इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
काशी विश्वनाथ मण्डल में 25 स्थलों पर योग के कार्यक्रम होंगे जिसकी व्यवस्था एवं संयोजन मण्डल अध्यक्ष श्री नलिन नयन मिश्र करेंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल में भी 25 स्थलों पर योग के कार्यक्रम होंगे इसका संयोजन मण्डल अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता जी करेंगें।
माध्यमेश्वर मण्डल में भी 25 स्थल पर योग के कार्यक्रम होंगे और संयोजन मण्डल अध्यक्ष श्री संदीप चौरसिया करेंगे।
सभी 75 स्थलों के भी अलग अलग प्रभारी तय किए गएँ हैँ जो महानगर, मण्डल प्रदेश, क्षेत्र स्तर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि होंगे। सभी स्थलों पर बैनर लगेगा और योग कराने के लिए ट्रेनर होंगे।
उक्त बाते दक्षिणी विधानसभा की कोर टीम की बैठक के बाद विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow