बाहुबल के आगे जिला प्रशासन व शासन दोनों नतमस्तक

sonbhadranews इतिहास उठाकर देख लीजिए बाहुबलियों का अवतार खून से सनी हाथों और तांडव के बाद इनका साम्राज्य स्थापित हुआ समय में बदलाव के कारण बाहुबलीयो  

बाहुबल के आगे जिला प्रशासन व शासन दोनों नतमस्तक

बाहुबल के आगे जिला प्रशासन व शासन दोनों नतमस्तकsonbhadranews इतिहास उठाकर देख लीजिए बाहुबलियों का अवतार खून से सनी हाथों और तांडव के बाद इनका साम्राज्य स्थापित हुआ समय में बदलाव के कारण बाहुबलीयो  ने अपना रुख राजनीति में भी पैठ जमा कर आर्थिक मजबूती के साथ खुद को स्थापित कर लिया कहने सुनने में अच्छा लगता है भारत का संविधान न्यायालय जहां

न्याय के लिए गुहार तो लगाई जाती है न्याय का देवता है लेकिन न्याय मंदिर से न्याय कम लूट ज्यादा हो रहा है लुटेरे के साख ऐसी की अन्येन युक्ति का प्रयोग कर शाम दंड भेद नीति के साथ नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं !अवैध बालू खनन से सोनांचल की

संस्कृति को नष्ट करने का ठेका शासन में बाहुबलियों को दे रखा हैडीएम के निलंबन के बाद भी नहीं रुक रहा सोनांचल में अवैध बालू उत्खनन भयंकर दुष्परिणाम की संभावनाएं , सामाजिक पतन सफेद कुर्ता और नेता हुए बिलुप सोन, रेणुका और विजूल का संगम क्षेत्र

खंडहर में हो रहा तब्दील : रवि प्रकाशसोनभद्र। विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में गुप्तकाशी के सन्त- महात्माओं के साथ सोन, रेणुका और बिजूल के संगम स्थित सतवहिनी स्थल पहुंच गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को दर्शन पूजन किया और नदी कल में हो रहे अवैध खनन का अवलोकन किया । इस दौरान अवैध खनन बंद कराने हेतु शासन-

प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सतवहिनी माता से प्रार्थना किया गया !
     गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं पर्यावरण विद रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि खनन में भ्रष्टाचार वह अनियमितता को लेकर शासन द्वारा 3 दिन पूर्व किए गए जिलाधिकारी के निलंबन के बावजूद अभी भी अवैध खनन मशीनों से धर्म स्थल के चारों तरफ व

सम्पूर्ण संगम क्षेत्र मे जारी है ! उन्होंने यह भी बताया कि सोनभद्र के भारत भद्र बनने के सपने तोड़े जा रहे है !...क्या माता के पूजा करने से रुक जाएगी अवैध खनन...??शासन इतना लाचार या वसूली का हो गया है ठेकेदार शासन की मंशा के विपरीत निर्धारित स्थल से हटकर छोटी बड़ी सैकडों मशीनों द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा है ! जिसके अभ्यंकर दुष्परिणाम भविष्य में होने से इनकार नहीं किये जा सकता !
इस मौके पर जूना अखाड़े के संत मौनी बाबा नागा प्रयाग गिरी जी महराज, स्वामी राजीवलोचनाचार्य जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के प्रचार मंत्री स्वामी कृष्ण केशवदास जी महराज, मठ मंदिर धर्माचार्य गुप्तकाशी सम्पादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राजू,

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अवधेश चौबे, सोनभद्र जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विनय सिंह चन्देल, प्रभा शंकर चतुर्वेदी इत्यादि लोग मौजूद रहे !लगातार स्थानीय मीडिया द्वारा यह खबर उजागर होता रहा फिर

भी शासन आंख बंद कर बैठी है कयास लगाया जा रहा है कि डॉन से माफिया बने माननीय लोगों के सामने यूपी की सरकार भी नतमस्तक है  !लूट रही संस्कृति की अस्मिता कोई तो बचा ले मेरी लाजरो रही प्रकृति आंखों में भर कर आंसू कोई तो सुन लोे मेरी बातजिसकी गोद में किलकारीयों से सांसे आज जिंदा हैकल मिटा दिए गए यदि सब तो


जीवन पहेली होगीनदिया ,तलाब ,पहाड़ और झरने सिर्फ मात्र कागज की सहेली होगीधन लोभी राक्षसों ने लूट लिया मानव जीवन को आज मौसम भी शर्मिंदा है इनके कुकृत्यों पर...रो रही प्रकृति आंखों में भर कर आंसू कोई तो बचा ले मेरी लाज !!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow