ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज भी चला न्यायालय में लंबी बहस नहीं आया कोई फैसला मंगलवार को भी होगी सुनवाई

varanasi वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में श्रृंगार गोरी की पूजा लेकर दायर याचिका पर चल रही सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया गया है. इससे पहले सुनवाई को

ज्ञानवापी  मस्जिद मामले में आज भी चला न्यायालय में लंबी बहस  नहीं आया कोई  फैसला मंगलवार को   भी होगी सुनवाई
ज्ञानवापी  मस्जिद मामले में आज भी चला न्यायालय में लंबी बहस  नहीं आया कोई  फैसला मंगलवार को   भी होगी सुनवाई

ज्ञानवापी  मस्जिद मामले में आज भी चला न्यायालय में लंबी बहस  नहीं आया कोई  फैसला मंगलवार को   भी होगी सुनवाई 


 
आज तक  के लिए स्थगित किया गया था, संभावना जताई जा रही थी कि सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा न होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. लेकिन ऐसा न हो न सका. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट कमिश्नर के सर्वे (Gyanvapi Survey) के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में हंगामा हो गया था. जानकारी के अनुसार आज कोर्ट में पुरानी तस्वीरें, पुराना मैप समेत कई साक्ष्य पेश किए जाने थे.पक्ष और विपक्ष दोनों के अधिवक्ता ने अपनी बात रक्खी| न्यालय से अपनी बात कहते हुए हिंदू पक्ष ने  मस्जिद के अंदर सर्वे करने पर अड़ा  रहा है तो  वही  मुस्लिम कोर कमिश्नर बदलने पर अड़ा  रहा इस मुद्दे पर दोनों पक्षों कसुनने के बाद न्यालय ने फिर से कल मंगलवार को आगे की सुनवाई निर्धारित कर दी है 

हिंदू पक्ष की ओर से ऐतिहासिक तथ्यों, कोर्ट में दिए गए सबूतों और कमीशन की रिपोर्ट के अलावा उन तस्वीरों के हवाले से भी ये तथ्य रखने की कोशिश की जा रही है कि आदि विश्वेश्वर मंदिर उसी ज्ञानवापी परिसर के नीचे है. अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति इसलिए की थी, जिससे पता चल सके कि क्या ज्ञानवापी में देवी-देवताओं के विग्रह मौजूद हैं? अब इस मामले में मंगलवार को  सुनवाई

होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow