वाराणसी में "तारों के बच्चे" संस्था द्वारा आसमान में गुब्बारा उड़ाकर दिव्यांग बच्चो का बढ़ाया हौशला

वाराणसी में "तारों के बच्चे" संस्था द्वारा आसमान में गुब्बारा उड़ाकर दिव्यांग बच्चो का बढ़ाया हौशला

वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर छतरीपुर में दिव्यांग बच्चो का हौशला आसमान में गुब्बारा उड़ाकर किया। “तारों के बच्चे “संस्थान में इस जागरुकता कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी राजेश मिश्रा ने दिव्यांगो का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष से सफलता मिलती है। आज दिव्यांग भी अपने को असहाय नहीं समझ रहा है। बच्चो को कान की सुनने वाली मशीन वितरित किया गया।

 

इस मौके पर तारो के बच्चे स्कूल की डायरेक्टर मैरी जी, प्रोफेसर परिमल दास , डॉ बत्रा, साइकोलॉजिस्ट वरुण सिंह, संजय अल्बर्ट समाज एवं पर्यावरण विकास संस्थान और सुशीला यादव स्पेशल एजुकेटर ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow