जैसीआई मंडल 3 का मंडल अधिवेशन 2023 विश्वनाथम का शुभारम्भ

जैसीआई मंडल 3 का मंडल अधिवेशन 2023 विश्वनाथम का शुभारम्भ

जेसीआई का मंडल अधिवेशन प्रति वर्ष होता है। इस बार मंडल 3 का मंडल अधिवेशन 2023 'विश्वनायम वाराणसी की पावन धरती पर जैसीआई काशी शिव गंगा के तत्वाधान में महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 7 एवम 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित हो रहा है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्तमान में मंडलाध्यक्ष जेएफपी अभिनव चौरसिया वाराणसी से ही हैं।

जेसीआई इंडिया का मंडल 3 चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों जैसे पीलीभीत, लखीमपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, शाहगंज, रांची, बोकारो, जमशेदपुर, गोपालगंज, कोलकाता सहित अन्य कई शहरों में मौजूद है। इन चार राज्यों से आये विभिन्न अध्याय के पदाधिकारी और सदस्यों के लिए वाराणसी का विकास एवस काशीधास मुख्य आकर्षण है। मंडल अधिवेशन की शुरुआत 6 अक्तूबर से प्रारम्भ हुई जहाँ जोन गवर्निंग बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से हुई और 7 व 8 अक्तूबर को होने वाले मंडल अधिवेशन विश्वनाथम में होने वाले समागम एवम कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा हुई जिससे सुचारू रूप के कार्यक्रम एवम नए मंडलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो सके ।

इस मीटिंग के पश्चात पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जहाँ शहर के प्रमुख समाचार पत्र के पत्रकारों को अपने मंडल अधिवेशन 7 व 8 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। जैसीआई के सभी कार्यक्रमों को शहर के समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष जैसी अभिनव पौरसिया, चुनाव कमेटी संचालक जैसी हिमांशु अग्रवाल के अतिरिक्त मंडल उपाध्यक्ष मेसी वसुंधरा सिंह, जैसी गौरव मेहरोत्रा, जैसी प्रकाश अग्रवाल, जैसी विशाल होहना, जैसी जगन्नाथ पूर्व राष्ट्रीय अधिशासी उपाध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता, पूर्व मंडलाध्यक्ष जैसी आलोक अग्रवाल, जैसी नेहा गोयल जैसी संतोष सिंह, काशी शिवगंगा की अध्यक्ष जैसी सारिका केशरी, जैसी नीतू सिंह, जेसी सिद्धार्थ गुप्ता इत्यादि लोग उपास्थित रहे ।

मण्डल अधिवेशन के द्वितीय दिवस 8 अक्टूबर की शुरूआत पुनः बिजनेस सत्र से होगी। - इस सत्र के पश्चात् वर्तमान मण्डलाध्यक्ष द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। रिपोर्ट के पश्चात् मण्डलाध्यक्ष द्वारा अध्याय एवं सदस्यों को विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही साथ प्रथम दिवस में हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके पश्चात् चुनाव कमेटी नये मण्डलाध्यक्ष का नाम घोषित करेगी। निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष निर्वाचित मण्डलाध्यक्ष को शपथ दिलायेंगे। राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह सम्पन्न होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow