भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले 14 ऐप्स पर बैन लगाया, इसी वजह से लिया फैसला

नई दिल्ली- इस वक्त की एक अहम खबर सामने आई है, जहां भारत सरकार ने 14 ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले 14 ऐप्स पर बैन लगाया, इसी वजह से लिया फैसला
नई दिल्ली- इस वक्त की एक अहम खबर सामने आई है, जहां भारत सरकार ने 14 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले 14 मैसेंजर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें बीचैट शामिल है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर लिया है. भारत सरकार ने इन ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, जिसके बाद इन्हें बैन किया गया है। इससे पहले भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से संचालित होने वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी इन ऐप के जरिए पाकिस्तान में अपने आकाओं से संपर्क करते थे। इस करवाई को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow