लखनऊ मंडल प्रेस विज्ञप्ति 16.02.2024
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा लखनऊ-कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक रेल खण्ड का निरीक्षण
उन्नाव जं. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं,यात्री प्रबंधन व्यवस्थाओं का गहनता से किया अवलोकन
दिनांक 16 फरवरी 2024 को मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ – उन्नाव - कानपुर ब्रिज रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलखंड की संरक्षा को गहनता से परखा साथ ही इस मार्ग पर पड़ने वाले रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अन्डर ब्रिज (RUB) एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक रेलवे स्टेशन रु० 30.71 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों का भी निरीक्षण किया l
उन्नाव रेलवे को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रु० 29.78 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किये जाने हेतु चल रहे कार्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की, आपने स्टेशन के प्लेटफॉर्मो , सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, कार्यालय, वेटिंग एरिया, पेय जल, बुकिंग कार्यालय, सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l उन्नाव रे
लवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन के उन्नयन का कार्य किया जायेगा जिसके तहत नये स्टेशन भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफेटेरिया एवं रिटेल आउटलेट की सुविधाएँ, आरामदायक एवं आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से दो स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लाउज एव व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान, लॉकर रूम, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास ,
सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र. बेहतर प्रकाश व्यवस्था, यात्रियों की सुगमता एवं मार्गदर्शन हेतु अच्छी दृश्यता एवं सौन्दर्ययुक्त साइनेज, जल निकासी की समुचित व्यवस्था,12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, दिव्यागजनों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं का विकास, प्लेटफॉर्मो की सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त शेड एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री प्रसाधन, लिफ्ट, रैम्प एवं स्वचालित सीढियों का प्रावधान, LED आधारित स्टेशन नेम-बोर्ड आधुनिक कोच गाइडेस एवं ट्रेन इडीकेशन बोर्ड सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरा, फ्री वाई-फाई की सुविधा, स्वचालित यात्री उदघोषणा का प्रावधान किया जायेगा l
निरीक्षण के अगले क्रम में आपने कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक स्टेशन पहुँच कर स्टेशन परिसर एवं रेलवे कर्मचारियों की आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से संवाद भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आश्यक निर्देश दिए इसी के साथ उन्नाव एवं कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक स्टेशन पर उपस्थित मिडियकर्मियों से संवाद भी किया | आज की इस निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गति शक्ति श्री वी. एस. यादव सहित मण्डल के अन्य शाखा अध्यक्ष एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे I
(रेखा शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
उत्तर रेलवे, लखनऊ