स्वयं के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा की जगह अनुस्पर्धा करें -प्रोफेसर ए.के. वर्मा
जौनपुर l भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके वर्मा निदेशक सेंटर फॉर स्टडी आफ सोसायटी एंड पॉलीटिकल ,कानपुर ने कहा कि व्यक्ति को प्रतिस्पर्धा की जगह अनुस्पर्धा करनी चाहिए जिससे कि वे दिन ब दिन स्वयं को बेहतर कर सकें
स्वयं के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा की जगह अनुस्पर्धा करें -प्रोफेसर ए.के. वर्मा
कलाम के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारें - प्रोफेसर बाबा लखेन्द्र
जौनपुर l भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके वर्मा निदेशक सेंटर फॉर स्टडी आफ सोसायटी एंड पॉलीटिकल ,कानपुर ने कहा कि व्यक्ति को प्रतिस्पर्धा की जगह अनुस्पर्धा करनी चाहिए जिससे कि वे दिन ब दिन स्वयं को बेहतर कर सकें l उन्होंने कलाम के बारे में कहा कि उनका पुरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था उन्हें क़िताब पढ़ने का शौक था उन्होंने गीता, पुराण योगसूत्र सहित कई पुस्तकों का अध्ययन किया क्योंकि उनका सपना देश को विकसित बनाना एवं ज्ञानवान समाज बनाना था l प्रो वर्मा ने कहा कि छात्रों को भी यह संकल्प लेना चाहिए की वह भी घर में लाइब्रेरी स्थापित करें एवम अध्ययन करें l.
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डॉ दिग्विजय सिंह राठौर असिस्टेंट प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने युवा और साइबर अपराध पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी धोखाधड़ी हो रही है, व्हाट्सएप और फेसबुक पर सही आईडी बनाने पर उसका क्लोन करके आपका अकाउंट हैक कर लिया जाता है और आपके आईडी से के मित्रों से पैसा मांगा जाता है, इसी तरह हनी ट्रैप का भी मामला है जिससे लोग आए दिन जालसाजी और ठगी के शिकार हो रहे हैं इससे हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और अपने व्हाट्सएप , ईमेल और फेसबुक पर सिक्योरिटी कोड एवं प्रोफाइल लॉक करके रखना चाहिए l अपने सभी दस्तावेज को रखने के लिए डिजिटल लॉकर का प्रयोग करना चाहिए l
कार्यक्रम के विशिष्टवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार राय प्राचार्य ,गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ ने भी वैल्यू एजुकेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किडनैपिंग शब्द का अर्थ लोग अपहरण से लगाते हैं जबकि किडनैपिंग "किड" की होती है अर्थात बच्चों का अपहरण होता है किंतु लॉ के अभाव में उसी शब्द का व्यापारिक रूप से होता है आज समाज को अपनी मानसिकता परिवर्तित करना चाहिए l।
What's Your Reaction?