डॉक्टर डे : डी एस रिसर्च सेंटर में हुई संगोष्ठी का हुआ आयोजन, डाक्टरों ने रखा अपना विचार
पूरे देश में आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। इस वर्ष डॉक्टर्स डे की थीम है- 'Celebrating Resilience and Healing Hands' रखा गया था। ये थीम उन डॉक्टर्स के लिए रखी गई है जिन्होंने Covid महामारी के समय में हजारों लोगों की जान बचाई थी। वाराणसी में भी विभिन्न जगहों पर डाक्टर डे मनाया गया।
वाराणसी के डी एस रिसर्च सेंटर में आज डॉक्टर डे के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी के विभिन्न डाक्टरों ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी में आयुर्वेद पद्धति से किस तरह से इलाज को और बेहतर किया जा सकता है इस पर विशेष चर्चा हुई जिसमें बीएचयू के भी डॉक्टर शामिल हुए। डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या होती है तो आप शुरुआत में ही डॉक्टर को जरूर दिखाएं जिससे वह बीमारी बड़ी न हो पाये।
उन्होंने कहा कि अगर आप आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराते हैं तो बिना किसी इंफेक्शन के आप ठीक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब आयुर्वेद पद्धति से कैंसर का भी इलाज हो रहा है और काफी मरीज इससे ठीक हो रहे हैं इसके लिए वह विभिन्न जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं जिससे लोग आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराकर बिना किसी इंफेक्शन और कम खर्च में अपने बीमारी को ठीक कर सके। कार्यक्रम में डीएस रिसर्च सेंटर की डाक्टरों की टीम, विनय त्रिपाठी, बीएचयू की डा ज्योति सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?