वाराणसी में योग दिवस का दिखा उत्साह, गुरूधाम मंदिर में डीएस रिसर्च सेंटर द्वारा किया गया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में एक साथ योग की महत्ता पर बात हो रही है और योग लोगों को निरोगी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैऍ जब पूरी दुनिया एक साथ योग दिवस पर आयोजन कर रही है इस अवसर पर वाराणसी स्थित डी एस रिसर्च सेंटर में गुरु धाम स्थित गुरु धाम मंदिर के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन किया।
जिसमें सेंटर के कर्मचारियों के साथ विभिन्न जगहों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम सुबह छह बजे से सात बजे तक आयोजित किया गया। डी यस रिसर्च सेंटर के क्लीनिक इंचार्ज सुनील सिंह, ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी, एचआर सृष्टि जायसवाल के अलावा रजत मिश्रा सुनील और अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया
वाराणसी के अस्सी घाट पर हजारों लोगों ने किया योग
काशी के अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस मंच के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में काशीवासियों ने योग किया। वहीं गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने भी सैकड़ों की संख्या में योग किया। योग दिवस के दिन बड़ी संख्या में आज अस्सी घाट पर लोगों में उत्साह देखने को मिला। छोटे बड़े सब योग के विभिन्न आसनों को करते हुए दिखाई दिए।
What's Your Reaction?