भाजपा कार्यकर्ताओ पर चढ़ा सत्ता का नशा , गाड़ी टक्कर मारने के विवाद में नपे दरोगा
VARANASI वाराणसी 17 मई:- भारतीय जनता पार्टी महानगर के सोशल मीडिया के सह संयोजक रितिक मिश्रा के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम ने नगवा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक रविशंकर निषाद को निलम्बित कर दिया।
VARANASI वाराणसी 17 मई:- भारतीय जनता पार्टी महानगर के सोशल मीडिया के सह संयोजक रितिक मिश्रा के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम ने नगवा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक रविशंकर निषाद को निलम्बित कर दिया।
बताते चले कि रात लगभग 9:30 पर सामने घाट से आते समय सोशल मीडिया महानगर के सह संयोजक रितिक मिश्रा का एक दूसरे मोटरसाइकिल से हल्की सी टक्कर हो गई दोनों लोग चौकी पर आए चौकी पर तैनात एसआई रविशंकर निषाद एवं तीन चार सिपाही रितिक मिश्रा को लाठी, डंडा एवं थप्पड़ से मारने लगे जिससे वह घायल हो गया इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया
भाजपा कार्यकर्ता रितिक मिश्रा के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की खबर मिलते ही महानगर महामंत्री अशोक पटेल, महानगर महामंत्री राहुल सिंह, अमित राय, अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, बब्बल पटेल, जगन्नाथ ओझा, राजीव सिंह, विक्रम विज, हरिशंकर मिश्रा एडवोकेट, राकेश मोहन दीक्षित, सजन श्रीवास्तव, अभिनेश सिंह आदि लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता ने थाने का घेराव किया थाने पर इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने मामले को सुलझाना चाहा, कहा गलती हो गई इस मामले को खत्म करिए इसी बीच क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव को घटना की पूरी जानकारी दी गई एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई रात लगभग 1:30 बजे विवेकानंद हॉस्पिटल भेलूपुर में मेडिकल हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि एस.आई. रवि निषाद एवं चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ आई आर व निलंबन की कार्रवाई हो
रात में लगभग 3:00 बजे तक भाजपा कार्यकर्ता थाने पर डटे रहे सुबह फिर दबाव बनाया गया क्षेत्रीय विधायक व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जब तक एफ आई आर एवं निलंबन नहीं होगा तब हम कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे और इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे तब आप लोग जानिएगा, तब जाकर f.i.r. एवं निलंबन की कार्यवाही हो पाई ।
What's Your Reaction?