राष्ट्र को दिशा देना प्रबुद्धजन का दायित्व : उच्च शिक्षा मंत्री योगेद्र उपाध्याय
वाराणसी - प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि प्रबुद्धजन समाज में मशाल है। राष्ट्र को दिशा देना समाज के प्रबुद्ध जनों का दायित्व है I श्री उपाध्याय सामाजिक संस्था "प्रबुद्धजन काशी" की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष में "राष्ट्र उत्थान में प्रबुद्धजन की भूमिका" विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे I
राष्ट्र को दिशा देना प्रबुद्धजन का दायित्व : उच्च शिक्षा मंत्री योगेद्र उपाध्याय
चरित्र निर्माण के सहारे प्रबुद्धजन राष्ट्र उत्थान मे करे योगदान : वीसी ए के त्यागी
वाराणसी - प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि प्रबुद्धजन समाज में मशाल है। राष्ट्र को दिशा देना समाज के प्रबुद्ध जनों का दायित्व है I श्री उपाध्याय सामाजिक संस्था "प्रबुद्धजन काशी" की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष में "राष्ट्र उत्थान में प्रबुद्धजन की भूमिका" विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे I
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री का काशी के प्रबुद्धजनों ने भव्य अभिनंदन किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने यमुना की व्यथा बताते हुए कहा कि यमुना-गंगा संगम प्रोजेक्ट का विचार गुरु की प्रेरणा से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि संस्कार प्रदाता प्रबुद्ध है, माता पिता गुरु नैसर्गिक प्रबुद्धता के केंद्र है। इनके द्वारा दिया गया संस्कार अमिट है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीयता का सम्मान ही धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने कहा कि संकट में प्रबुद्धजन मिशन को प्रोफेशन न बनाए। संकट के समय प्रबुद्धजन राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा तभी राष्ट्र का उत्थान होगा।
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि नकल समाज के लिए अभिशाप है। नकल के रोकथाम में प्रबुद्धजन की भूमिका अहम है।
अध्यक्षता कर रहे काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा कि चरित्र निर्माण का वीणा प्रबुद्धजन को उठाना पड़ेगा तभी आम जनमानस मे राष्ट्र चेतना जाग्रत होगी जो राष्ट्र के लिये निष्ठावान एवं समर्पित नागरिक बनाने का कार्य कर राष्ट्र के उत्थान मे योगदान कर पायेगी ।
समारोह का उद्घाटन दीपप्रज्ज्वलन से हुआ। विषय प्रस्तावना एवं अतिथि स्वागत विनय शंकर राय " मुन्ना'" ने किया, संस्था का परिचय डॉ राहुल सिन्हा ' भारत ' ने रखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह गौतम ने किया, धन्यवाद ज्ञापन प्रथमेश पांडेय ने किया।
प्रारंभ में मुख्यातिथि एवं अध्यक्षता कर रहे कुलपति जी द्वारा समाजसेवी प्रबुद्धजन प्रो ओपी सिंह, प्रदेश बार काउंसिल सदस्य अरूण त्रिपाठी , अभियंता अजय सिंह, सीए हरिनारायण सिंह, गीतकार कन्हैया दूबे केडी, गायक डॉ अम्लेश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अत्रि भारद्वाज, डॉ राघवेन्द्र पांडेय , पूर्व पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल यादव सरोज शाही, देवकुमार राजू, डॉ रमेश सिंह, राजीव सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विनय शंकर राय "मुन्ना, रूपेश पाण्डेय, कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय, डा. विकास राय, सुधीर सिंह एडवोकेट विनयकांत मिश्र, कृष्णमूर्ति सिंह, समीर सिंह "विशाल" , सतीश सिंह, कुश प्रताप सिंह, अंकित सिंह , आकाश प्रताप सिंह, गणेश राय , राहुल सिंह , स्वतंत्र बहादुर, इंद्रेश सिंह, मनोज कुमार , दीनदयाल सत्येंद्र सिंह , संतोष श्रीवास्तव, समीर मिश्रा, डॉ अश्विन सिंह, उद्घोषिका किरन सिंह, इंजीनियर अशोक यादव, विजय चौरसिया, डॉ प्रियांशु, रवि मिश्र डॉ अभिषेक पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?