रंगारंग कार्यक्रम के साथ जेडीएस एवं टीएमटी छड कंपनी के तरफ से राजमिस्त्री का हुआ सम्मान समारोह
वाराणसी दानगंज स्थित अलंकार लान हनुमानगढ़ी टिसाैरी में जयसवाल आयरन स्टोर्स के प्रोपराइटर गौरव जयसवाल तत्वाधान मे जेडीएस ग्रुप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में अन्य जिलों के 100 डीलर एवं व्यापारी भी मौजूद थे लगभग 400 की संख्या में राजमिस्त्रीया एवं ठेकेदारों ने भाग लिया
मार्केटिंग मैनेजर लवकुश चौबे एवं जयसवाल आयरन स्टोर के गौरव जयसवाल के द्वारा राजमिस्त्री एवं ठेकेदार के साथ संवाद किया गया राजमिस्त्री सम्मान समारोह में आए जेडीएस टी एम टी के डायरेक्टर संजीव उपाध्याय राजमिस्त्री एवं ठेकेदार से संवाद करते हुए कहा जेडीए छड़ जंग विरोधी है
एवं जर्मनी टेक्नोलॉजीज के आधार पर बनाया गया है यह और छड़ाे से इसकी गुणवत्ता अलग है और कंपनियों के अपेक्षा दाम में छड़ की कीमत कम है लेकिन गुणवत्ता के मामले में ज्यादा है संवाद में आये राजमिस्त्री एवं ठेकेदार बातों का समर्थन किया एवं अपने-अपने समस्याओं को भी बताया संजीव ने कहा आप लोगों के सुझाव के अनुसार जो भी कमियां हैं
उसको सुधार दिया जाएगा आए राजमिस्त्री सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कंपनियां तो बहुत सी क्षण बनाती हैं लेकिन जेडीएस कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो सभी को सम्मान देती है मैं जेडीएस कंपनी के डायरेक्टर संजीव उपाध्याय एवं विवेक उपाध्याय ने राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों का सम्मान समारोह किया एवं संवाद किया ऐसे लोग बहुत कम है जोकि छोटे लोगों का भी सम्मान करती है जेडीएस कंपनी के तरफ से जेडीएस छड़ के बारे में राजमिस्त्री को सवाल पूछे गए 3 राजमिस्त्री ने जवाब भी दिया तीनों लोगों को फर्स्ट सेकंड एंड थर्ड का पुरस्कार भी दिया गया जीडीएस कंपनी के लगभग आधा दर्जन अधिकारी एवं विभिन्न जनपदों के डीलर लगभग डेढ़ सौ भी उपस्थिति हुए सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मऊ गाजीपुर एवं बलिया के डिस्ट्रीब्यूटर अरविंद तुलस्यान एवं अंकित तुलस्यान मैनेजर लवकुश चौबे डायरेक्टर विवेक उपाध्याय राजमिस्त्री सम्मान समारोह का संचालन रमेश चौबे विजय यादव एवं जुगनू जी ने किया मां आयरन पड़ाव के डिस्ट्रीब्यूटर भूलन यादव अभिषेक मिश्रा मोहन गुप्ता विशाल राय
What's Your Reaction?