10 अप्रैल कों धूमधाम से मनाया जाएगा झूलेलाल जयंती - ओपी बदलानी ||

वाराणसी :- पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में इष्ट देव झूलेलाल जयंती समारोह का हर बर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा इस वर्ष 10 अप्रैल 2024 बुधवार को दोहरी खुशी के साथ मनाया जाएगा |

10 अप्रैल कों धूमधाम से मनाया जाएगा झूलेलाल जयंती - ओपी बदलानी ||

(सन्तोष कुमार सिँह)

वाराणसी :- पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में इष्ट देव झूलेलाल जयंती समारोह का हर बर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा इस वर्ष 10 अप्रैल 2024 बुधवार को दोहरी खुशी के साथ मनाया जाएगा | 10 अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस व झूलेलाल जयंती एक साथ पढ़ने से उत्साह दुगना होगया है सर्वप्रथम युवा समिति द्वारा सोनिया स्थित अमर नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकलकर लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर में पहुंचकर संपन्न होगी | 

इस्माइल परिवार द्वारा वाहन जुलूस भी नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर पर पहुंचेगा इसके उपरान्त महाआरती के सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम आयोजित होगा इसके उपरान्त आम भंडारे का आयोजित होगा इस दौरान नगर विभिन्न पंचायतों द्वारा अपने अपने कॉलोनी व क्षेत्रों में भजन कीर्तन के साथ भंडारे की व्यवस्था की गई है इसी दिन शाम को लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर से पल्लव के बाद विभिन पंचायतों की अपने अपने क्षेत्रों से निकलकर लक्सा पहुंचेगी वही से एकत्र होकर दशाश्वमेध घाट के प्रस्थान करेंगे इसमें तामाम सामाजिक संदेशों की झाकी के साथ ही झूलेलाल साई का बराहना भी शामिल होगा |
इस अवसर जगह जगह प्रसाद वितरण के स्टाल भी लगेगा साथ ही पूरे इस क्षेत्र को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा अन्त में शीतला घाट पर भव्य आरती के साथ मैला संपन्न होगा झूलेलाल जयंती महोत्सव के अंतर्गत 13 अप्रैल को शुभम् लॉन में भव्य सिन्धी सभयता, संस्कृती को सजोए हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें समाज की महिलाएं व बच्चो की अहम भूमिका होगी |

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओ पी बदलानी, चेयरमैन राजकुमार वाधवानी को चेयरमैन, श्रीचंद पंजवानी, सुरेश वाध्या, महामंत्री हीरानंद लखमानी, कोषाध्यक्ष जय लालवानी इत्यादि मौजूद रहें ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow