दरिद्रतारूपी DM कोभगानेकेलिएपत्रकारों नेसुप पीटा
पेपर लीक मामले में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी पत्रकार DM SP को हटाने के लिए लगातार विरोद्ग प्रदर्शन क्र रहे है अपने उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए आज जिलाधिकारी कार्याल पर सुप बजाकर
दरिद्रता रूपी DM को भगाने के लिए पत्रकारों ने सुप पीटा डीएम कार्यालय पर सुप बजाकर पत्रकारों ने दरिद्र रूपी डीएम और एसपी भगाने के लिए किया विरोध
पेपर लीक मामले में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी पत्रकार DM SP को हटाने के लिए लगातार विरोद्ग प्रदर्शन क्र रहे है अपने उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए आज जिलाधिकारी कार्याल पर सुप बजाकर या, यु कहे पीटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की सुप पीटने से दरिद्रता भगति है बलिए जिले के लिए DM SP दरिद्र इसलिए इनको यह से बजाय जाय इसलिए ये विरोध प्रदर्शन किया गया गया
एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले में तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में बलिया में पत्रकारों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में सूप बजाकर दलिद्दर रूपी डीएम और एसपी का विरोध किया । और पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर की नारेबाजी। सूप बजाने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय सुप को पत्रकारों ने जलाया। सूप बजाने का मकसद नकारात्म सोच और ऊर्जा को भगाकर सकारात्मक ऊर्जा को लाना होता है।
What's Your Reaction?