कचिगाम ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, 4 अभियुक्तों को दमण पुलिस ने मुंबई से दबोचा
दिनांक 31/01/2023 को कचिगाम वापी रोड स्थित बकुल देसाई की वाड़ी में एक अनजान व्यक्ति का मृतदेह मिला था। जिसकी तलाश में दमन कोस्टल पुलिसने 4 आरोपियो को महाराष्ट्र से दबोच लिया है।
इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुल्ज़ाने के बाद पुलिस ने बताया है कि। जब कचिगाम पुलिस चोकी के स्टाफ बताई जगह पर पहुचे थे। तब उन्होंने एक व्यक्ति जिसके शरीर पर गंभीर घाव के निशान थे को मृत हालत में पाया था। जिसके तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम को मोके पर बुलाकर जगह का मुआयना किया गया जिसके बाद यह तथ्य सामने आया कि यह एक हत्या का मामला है व् किसी अनजान व्यक्ति ने किसी अनजान कारणवश इस हत्या को अंजाम दिया है। उक्त मामले को सज्ञान मे लेकर जिला पुलिस अधिक्षक अमित शर्मा, उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत अवधिया के दिशा निर्देशों पर थाना प्रभारी, तटीय पुलिस थाना, मोटी दमण लीलाधर मकवाना की टीम ने गुनाह की शुरुआती समय में मृतक व्यक्ति की पहचान करने के लिए दमण व् वापी के अलग अलग क्षेत्र में टीम को भेजा गया जिसके फलस्वरूप मृत व्यक्ति की पहचान गोरी शंकर पिल्लई, पता- उड़ीसा के तौर पर हुई | इसके बाद घटना स्थल के अंतर्गत पुरे वाडी क्षेत्र में मामले से सम्बंधित सुराग की खोज की गई | जाँच के दोरान मृतक के प्राप्त मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली गई, व् मृतक के सम्पर्क में रहे एक एक व्यक्ति से गहराई से पूछताछ की गई | कचिगाम क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज प्राप्त कर गहराई से विश्लेषण किया गया। जिसके बाद 11 फ़रवरी को पुलिस को मुखबिर खास से जानकारी प्राप्त हुई कि कचिगाम वापी रोड पर स्थित दिनेश बार व् होटल के चार वेटर घटना की रात को घटना स्थल के आजू बाजु देखे गए थे व् उसी रात से वो नोकरी छोड़ कर चले गये थे | इस प्रकार की सुचना की पुष्टि हेतु दिनेश बार व् उसी रोड पर बने एक गाले के सीसीटीवी का पुन: विश्लेषण किया गया जिसमे 4 संदिग्ध व्यक्ति आधी रात को वाडी की तरह जाते व् कुछ समय पश्चात वापस आते दिखाई दिए | इसके बाद दिनेश बार से उक्त चारो की जानकारी निकाली गई, जिससे यह ज्ञात हुआ कि अभी चारो लोग मुंबई के किसी क्षेत्र में रह रहे है | उपरोक्त जाँच के आधार पर जिला पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशों के अनुसार एक टीम को मुंबई भेजा गया व् काफी मस्सकत के बाद उपरोक्त चारो को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर दमण लाया गया जहा पूछताछ में चारो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया | चारो व्यक्तियों की पहचान (1) मोहम्मद साहिल उर्फ़ लक्की, उम्र- 18 वर्ष, पता- नाला सोपारा, मुंबई, महाराष्ट्र (2) भरत रमेश राठोड, उम्र- 20 वर्ष, पता- विठल वाडे गोपाल समाज ईस्ट, कल्याण, महाराष्ट्र, (3) सह्नावज उर्फ़ अरबाज पिता- अब्दुल कलाम, उम्र- 22 वर्ष, पता- राम नगर रोड, उम्मद नगर, मामा होटल, भिवंडी, महाराष्ट्र व् एक नाबालिक लड़के के रूप में हुई है | पूछताछ के दोरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग दारु का धंधा करने वाली एक महिला के साथ झोपडे में गये थे लेकिन उस दोरान मृतक व्यक्ति भी वहा आ गया जिसने उनको देख लिया जिसके बाद चारो अभियुक्तों को डर हुआ कि कही यह व्यक्ति इस बात को उनके सेठ यानि दिनेश बार के मालिक को न बता दे | इस भय के चलते चारो अभियुक्तों ने पत्थर, हाथ में पहनने वाला कडा व् चाकु से मृतक को मार कर झोपड़े के पीछे पानी के गड्ढे में फेक दिया | सभी तीनों आरोपीओ को नामदार कोर्ट ने 21.02.23 तक पुलिस रिमांड मंजूर की है।
What's Your Reaction?