कालिकाधाम इंटर कॉलेज का 75 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

कालिकाधाम इंटर कॉलेज का 75 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

पूर्व स्वतंत्रता सेनानी निहाला सिंह की स्मृति में बने कालिकाधाम इंटर कॉलेज का 75 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. 75वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व छात्र रहे मध्य प्रदेश के भिंड जिला के जिला जज देवेंद्र प्रसाद मिश्र रहे.

जिला जज देवेंद्र प्रसाद मिश्र कालिकाधाम इंटर कालेज के 1981 में छात्र थे. इस मौके पर जिला जज ने स्वतंत्रता सेनानी रहे निहाला सिंह के 116 वीं जयंती के अवसर पर  उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मीडिया से बातचीत करते हुए जिला जज देवेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की ओर से बनाए गए नई शिक्षा नीति वर्तमान समय में चल रही शिक्षा नीति से लाख गुना बेहतर साबित होगी. इसके अलावा शिक्षा के इतर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा परिवार और नैतिकता का ज्ञान स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ परिवारजनों को भी देना चाहिए. इस मौके पर कालिकाधाम इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों की भारी भीड़ रही. वहीं विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर तेग बहादुर सिंह ने बताया कि यहां के छात्र देश विदेश में सरकारी सेवाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं और आने वाले वर्षों में विद्यालय का लक्ष्य होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को देश सेवा में भेजा जाए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow